पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) विधानसभा चुनाव को लेकर पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी शिशिर कुमार ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा की 243 में मैं टॉप करूंगा, जब मेरी हवा चलेगी तो देखिएगा पार्टी कहां जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि पटना साहिब विधानसभा में मुद्दों की कोई कमी नहीं है, यहाँ हजारों समस्याएँ हैं जिन्हें दूर करने का मेरा लक्ष्य है।
शिशिर कुमार ने कहा की 243 विधानसभा में सबसे टॉप पटना साहिब को लाना है हर क्षेत्र में। जीत अलग बात है. मैंने नामांकन किया और जीत गया।शिशिर कुमार के नामांकन के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वे किस हद तक मतदाताओं को प्रभावित कर पाते हैं।
