बिहार

डा संतोख सिंह आगरा द्वारा 20 कमरों की सराए का शुभारंभ

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): तख्त पटना साहिब में आगरा निवासी डा संतोख सिंह के द्वारा अपनी पत्नी की याद में 20 कमरों की सराए बनाई जा रही है जिसकी कार सेवा बाबा बचन सिंह जी कार सेवा दिल्ली वालों के द्वारा की जानी है, इसके लिए जमीन तख्त साहिब कमेटी के द्वारा मुहैया करवाई गई है।

आज इसके निर्माण का पहला लैंटर कार सेवा वाले बाबा गुरनाम सिंह जी के द्वारा संगत के सहयोग से डाला गया। तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इन्द्रजीत सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे। डा संतोख सिंह के द्वारा स्वयं तख्त साहिब मौजूद रहकर अपनी देखरेख में कमरों की सेवा करवाई जा रही है।

तख्त पटना साहिब कमेटी के महासचिव इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि करीब 1.5 करोड़ इस पर खर्च आयेगा। उन्होंने बताया कि जमीन तख्त साहिब के द्वारा दी गई है और उस पर जो कमरे बनाए जा रहे हैं उसमें से 20 कमरों पर आने वाला खर्च डा संतोख सिंह आगरा वालों के द्वारा किया जायेगा।

Advertisements
Ad 2

उन्होंने बताया कि डा साहिब ने जब कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित से इस विषय पर संपर्क किया तो उन्होंने एक कमरा अपनी स्र्वगवासी पत्नी की याद में बनाने की बात की, उसके बाद उन्होंने 5, फिर 10 और आज 20 कमरे बनवाने की मंजूरी कमेटी को दी है जिसके लिए पहले लैंटर की सेवा आज की गई।

उन्होंने बताया कि तख्त साहिब कमेटी की यही कोषिष है कि आने वाले गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाष पर्व से पहले अधिक से अधिक कमरे संगत की रिहाईष के लिए तैयार करवाए जायें। उन्होंने बताया कि सभी कमरे पूरी तरह से अत्याधुनिक होंगे।तख्त कमेट के अध्यक्ष, महासचिव सहित समुची कमेटी सदस्यों ने डा संतोख सिंह आगरा वालों को बधाई दी।

Related posts

एम्स में कैंसर रेडिएशन पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम की हुई शुरुआत

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे