बिहार

तिरहूत स्नातक उपचुनाव मे पार्टियो के साथ उनके कार्यकर्ता नहीं- राकेश रौशन

तिरहूत, (न्यूज़ क्राइम 24) स्नातक उपचुनाव में जनसमर्थन जुटाने के लिए राकेश रौशन ने आज रीगा, सीतामढ़ी में एक सभा का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय प्रमुख साथी भी उनके साथ मौजूद रहे। अपने संबोधन में राकेश रौशन ने मतदाताओं से अपील की कि वे इस बार बदलाव के लिए सोचें और सही उम्मीदवार को चुनें। उन्होंने कहा कि आज राजनीतिक दलों के पास ऐसा कोई स्थानीय कार्यकर्ता नहीं है जो उनकी समस्याओं को समझ सके और उनके मुद्दों को चुनाव में रख सके।

Advertisements
Ad 1

उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में बाहरी लोगों को लाकर लड़ाने की कोशिश की जा रही है, जिससे स्थानीय कार्यकर्ता निराश हैं। राकेश रौशन का कहना है कि इस क्षेत्र का विकास इसलिए नहीं हो सका है क्योंकि जीतने के बाद सभी लोग पार्टी की लाइन पर ही चलते हैं और जनता की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पाते।इस बार तिरहूत इतिहास रचने की ओर बढ़ रहा है।

Related posts

रेखा गुप्ता का मुख्यमंत्री बनना दिल्ली के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा : प्रभाकर मिश्रा

महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर मरीजों के लिए जेनेटिक काउंसलिंग क्लीनिक की शुरूआत

तीन वर्षों से फरार लूट व आर्म्स एक्ट का आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

error: