पूर्णिया, (न्यूज़ क्राइम 24) वर्ष 2024 के दौरान जनवरी से दिसंबर तक पूर्णिया प्रमंडल के सभी चार जिलों में परिवार कल्याण कार्य अंतर्गत प्रमंडल स्तर पर परिवार नियोजन सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य पदाधिकारियों और कर्मियों को उन्मुखीकरण तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य पदाधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए क्षेत्रीय अपर निर्देशक डॉ मिथिलेश्वर कुमार की अध्यक्षता में एकदिवसीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन पूर्णिया जिला में किया गया।
मंगलवार को होटल आदित्या खुश्किबाग पूर्णिया में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में क्षेत्रीय अपर निर्देशक डॉ मिथिलेश्वर कुमार द्वारा परिवार नियोजन सुविधा में प्रमंडल स्तरीय सभी जिला में सबसे बेहतर कार्य प्रदर्शन करने पर संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों को अवार्ड, प्रशस्ति पत्र और मेडल देते हुए सम्मानित किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय अपर निर्देशक डॉ मिथिलेश्वर कुमार के साथ क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक केशर इकबाल, डीएम&ई पूर्णिया आलोक कुमार, सभी जिला स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य अधिकारी, पुरस्कार के लिए चिन्हित स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम और आशा कर्मी, सहयोगी संस्था यूनिसेफ, पिरामल स्वास्थ्य और पीएसआई इंडिया के स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।
महिला बंध्याकरण के लिए एसडीएच फारबिसगंज अररिया की स्वास्थ्य अधिकारी को मिला पहला पुरस्कार :
वर्ष 2024 के दौरान जनवरी से दिसंबर तक परिवार नियोजन के स्थायी सुविधाओं में महिला बंध्याकरण सुविधा द्वारा ज्यादा लाभार्थियों को लाभ उपलब्ध कराने के लिए प्रमंडल स्तर पर अररिया जिले के एसडीएच फारबिसगंज में कार्यरत स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ रेशमा रेजा और पूर्णिया जिले के भवानीपुर के चिकित्सिका पदाधिकारी नवीन कुमार उरोधिया को सामुहिक रूप से पहला पुरस्कार दिया गया। दोनों स्वास्थ्य पदाधिकारियों द्वारा वर्ष 2024 के दौरान जनवरी से दिसंबर तक एसडीएच फारबिसगंज में 1540 लाभार्थियों को महिला बंध्याकरण सुविधा का लाभ उपलब्ध कराया गया है।
प्रमंडल स्तर पर अस्पताल में महिला बंध्याकरण सुविधा में उपलब्ध कराने के लिए पूर्णिया जिले के एसडीएच धमदाहा में 1216 महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ बागेश्वर कुमार को दूसरा पुरस्कार और कटिहार जिले के पीएचसी कदवा में 888 महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह को तीसरा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। वर्ष 2024 के दौरान जनवरी से दिसंबर तक अस्पताल में पुरुष नसबंदी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पीएचसी बरारी, कटिहार के स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ मुशर्रफ हुसैन को पहला पुरस्कार, एसडीएच धमदाहा के स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ बागेश्वर कुमार को दूसरा पुरस्कार और सदर अस्पताल किशनगंज के स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ अनवर हुसैन को तीसरे पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
अपर निर्देशक डॉ मिथिलेश्वर कुमार द्वारा सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों को आगे भी लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता प्रदान करते हुए लोगों को परिवार नियोजन सुविधा का आसानी से लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया जिससे कि लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सकीय सहायता निःशुक्ल उपलब्ध हो सके और लोग इसका लाभ उठा सकें।
आगे भी सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को उपलब्ध कराई जाए स्वास्थ्य सुविधा :
परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी सुविधा का आसानी से लोगों को लाभ उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य पदाधिकारियों और कर्मियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अपर निर्देशक डॉ मिथिलेश्वर कुमार ने कहा कि सरकारी अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाता है। उसका उपयोग करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को परिवार नियोजन सुविधा का आसानी से लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना चाहिए। सरकारी स्वास्थ्य पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा लाभार्थियों को परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधा का लाभ आसानी से और निःशुक्ल उपलब्ध हो जाता है जिसका लाभ उठाकर लाभार्थी स्वास्थ्य और सुरक्षित रहते हैं।
परिवार नियोजन सुविधा द्वारा परिवार को सुरक्षित रखने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को प्रमंडल स्तर पर हर साल पुरस्कृत किया जाता है। इसके साथ साथ संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों की जानकारी राज्य एवं नेशनल स्वास्थ्य विभाग को भी सूचित कराई जाती है। लोगों को परिवार नियोजन के सभी सुविधा का आसानी से लाभ उपलब्ध होने पर लाभार्थियों का सरकारी अस्पताल और कर्मियों पर भरोसा पहले से अधिक हो जाता है और लोग से स्वास्थ्य सुविधा का आसानी से लाभ उठा रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मियों को आगे भी परिवार नियोजन सुविधा का लाभ आसानी से लोगों को उपलब्ध कराना चाहिए ताकि लोग विभिन्न परिवार नियोजन सुविधा का आसानी से लाभ उठाते हुए परिवार को स्वास्थ्य और सुरक्षित रख सके।
पूर्णिया प्रमंडल में नाइटेंगल की भांति कार्यरत संपादन करती हैं आशा और एएनएम कर्मी : आरपीएम
क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक (आरपीएम) केशर इकबाल ने कहा कि परिवार नियोजन सुविधा के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधा का लाभ आसानी से लाभार्थियों को उपलब्ध कराने के लिए पूर्णिया प्रमंडल में कार्यरत सभी एएनएम और आशा कर्मी फ्लोरेंस नाइटेंगल की तरह कार्यरत है। इसका लाभ लोगों को बहुत आसानी से उपलब्ध हो जाता है और लोग परिवार नियोजन के सभी सुविधा का लाभ आसानी से उठा रहे हैं। परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा में महिला बंध्याकरण के साथ साथ पुरूष नसबंदी सुविधा प्रमंडल के सभी जिले के प्रखंड स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है।
इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को विशेष रूप से जागरूक किया जाता है। आशा एवं एएनएम द्वारा जागरूकता के कारण परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा के लिए पुरूष नसबंदी के लिए लाभार्थियों की संख्या प्रमंडल के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बढ़ रही है। सभी स्वास्थ्य कर्मी इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं। परिवार नियोजन सुविधा के विभिन्न सुविधा को लोगों तक उपलब्ध कराने में सहयोग के लिए सहयोगी संस्था के रूप में पीएसआई इंडिया और पिरामल स्वास्थ्य द्वारा आवश्यक सहयोग प्राप्त हो रहा है। सभी के प्रयास से लोगों को परिवार नियोजन के सभी सुविधा आसानी से उपलब्ध हो रही है और लोग इसका लाभ उठा रहे हैं।
प्रसव के बाद 07 दिनों के अंतर बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अररिया को मिला पहला स्थान :
आरपीएम केशर इकबाल ने बताया कि प्रसव के पश्चात 07 दिनों के अंतर परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा का लाभ लाभार्थियों को उपलब्ध कराने के लिए पूर्णिया प्रमंडल में सदर अस्पताल अररिया के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेंद्र प्रसाद को पहला पुरस्कार, पूर्णिया जिले के एसडीएच बनबनखी के डॉ विजय कुमार को दूसरा पुरस्कार और किशनगंज जिले के बहादुरगंज की डॉ रिजवाना तबस्सुम को तीसरा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा के लिए कॉपर टी सुविधा का लाभार्थियों को लाभ उपलब्ध कराने के लिए अररिया जिले के एसडीएच फारबिसगंज की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रेशमा रजा की पुरस्कृत किया गया।
महिला बंध्याकरण सुविधा में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए अररिया जिले के एसडीएच फारबिसगंज की एएनएम सोनी कुमारी को पहला, पूर्णिया जिले के एसडीएच धमदाहा की एएनएम रामेश्वरी प्रसाद को दूसरा और सदर अस्पताल अररिया की चिकित्सिका डॉ शोभा कुमारी को दूसरा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा के लिए कॉपर टी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूर्णिया जिले के पीएचसी बायसी की कुमारी गीता को पहला स्थान, अररिया जिले के एपीएचसी भटाहा की कुमारी अर्चना को दूसरा स्थान और सदर अस्पताल किशनगंज की श्यामा कुमारी को तीसरा स्थान से पुरस्कृत किया गया।
आरपीएम केशर इकबाल ने बताया कि परिवार नियोजन के सभी अस्थायी सुविधा का पूर्णिया प्रमंडल में सबसे ज्यादा लाभार्थियों को लाभ उपलब्ध कराने के लिए संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों को प्रमंडल स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया है। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों को परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा के साथ साथ अस्थायी सुविधा में शामिल कॉपर टी, अंतरा, छाया और कॉन्डोम सुविधा उपलब्ध कराने में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को पुरस्कृत किया गया है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आगे भी अन्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है जिससे कि सभी लोग परिवार नियोजन के सभी सुविधा का आसानी से लाभ उठाते हुए परिवार को संतुलित और स्वस्थ रख सके।