पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) वैशाली जिला के अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार जद (यू0) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वैशाली की सभी 8 विधानसभा सीटों को एनडीए की झोंली में डालने का संकल्प लेकर इस सम्मेलन से निकलना है। एनडीए कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह और आत्मविश्वास इस बात का सबूत है कि आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्ष का राजनीतिक नामोनिशान नहीं बचेगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए गठबंधन को निचले स्तर तक सशक्त बनाने के लिए पांचों दलों के सभी कार्यकर्ताओं को चट्टान की तरह अपनी एकजुटता बरकरार रखना है। हमारा एनडीए एक परिवार है इसी भाव से अगर हम साथ मिलकर परिश्रम करेंगे तो 225 सीटों पर जीत का लक्ष्य आसानी से पूरा होगा। उन्होंने कहा कि वैशाली लोकतंत्र की भूमि है और परिवारतंत्र वालों का राजनीतिक मंसूबा इस बार यहां कामयाब नहीं होगा।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा उपचुनाव परिणाम से यह अब सिद्ध हो चुका है कि बिहार में मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं देश में मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का दूर-दूर तक कोई विकल्प नहीं है। साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार के राजनीतिक युवराज द्वारा ‘माई बहिन सम्मान योजना’ की बात जनता के गले से नीचे नहीं उतरती है, यह केवल चुनावी हतकंडा है।
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने 19 वर्षो के शासनकाल में सुशासन और विकास का शानदार माॅडल पेश किया है। केंद्र और राज्य में डबल इंजन की एनडीए सरकार होने से बिहार विकास की पटरी पर सरपट दौड़ रहा है। आने वाला कालखंड प्रदेश की भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। उक्त मौके पर भाजपा के मा0 प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 दिलीप जायसवाल, हम(से0) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अनिल कुमार, लोजपा (आर0) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी एवं रालोमो के मा0 कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चैधरी, एनडीए प्रदेश कार्यक्रम संयोजक एवं जद(यू0) के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी स्थापना श्री चंदन कुमार सिंह सहित एनडीए के कई विधायकगण, विधानपार्षदगण एवं वरीय नेतागण उपस्थित रहे।