पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): स्वर्गीय पुरूषोत्तम दास रस्तोगी जी के पुण्य स्मृति में उनके पुत्र वरिष्ठ समाजसेवी शशि शेखर रस्तोगी उर्फ गुल्लू जी के द्वारा पटना सिटी गुलजारबाग स्थित सहारा वृद्धाश्रम में देवतातुल्य सैकड़ो वृद्धजनों के बीच में शुद्ध देसी घी से निर्मित गुलाबजामुन , गाजर का हलवा , काजू किसमिस युक्त मीठा वुंदिया , रसगुल्ला और नमकीन भुजिया का वितरण किया गया । इस वितरण कार्य का नेतृत्व जदयू नेता कन्हाई पटेल जी ने किया। बताया कि स्वर्गीय पुरूषोत्तम दास रस्तोगी जी ओजस्वी वक्ता , सफल व्यवसाई , कला प्रेमी , राष्ट्रप्रेमी , विराट व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति और हसमुख मिलनसार इंसान थे। उनके निधन से राजधानीवासियों में मे शोक की लहर है । उनके पुण्य स्मृति में वृद्धजनों की सेवा कर उनका शुभ आशीष प्राप्त किया । हर साल हिंदी तिथि के अनुसार बसंत पंचमी को उनके पुण्यतिथि पर वृद्ध , लाचार जरूरतमदो की सेवा बड़ चढ़कर की जाएगी । इस अवसर पर कन्हाई पटेल , अधिवक्ता रवि गुप्ता , राज रस्तोगी , अजय रस्तोगी , पप्पू मेहता , कृष्णा पटेल एवम् अन्य शामिल हुए ।