बिहार

आरा ज्वेलरी दुकान लूट मामले में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को किया गिरफ्तार!

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) आरा ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इसी क्रम में 10 मार्च 2025 को पुराना कोईलवर पुल के नीचे परेव जाने वाली मुहानी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से 447 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

SDPO पंकज कुमार मिश्रा ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मसौढ़ी, पटना निवासी शैलेन्द्र कुमार (19 वर्ष) और दुल्हिन बाजार, पटना निवासी राहुल कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ बिहटा थाना कांड संख्या-169/25, तिथि-10.03.2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(सी)/21(सी) में मामला दर्ज किया गया है।

Advertisements
Ad 1

पुलिस ने आरोपियों के पास से स्मैक के अलावा एक Yamaha R-15 मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नम्बर-BR21U4628), एक लावा कंपनी का की-पैड मोबाइल, और एक रियलमी कंपनी का टचस्क्रीन मोबाइल जब्त किया है।

वाहन चेकिंग अभियान में स०अ०नि० अर्जुन सिंह, स०अ०नि० राजदेव गिरि, स०अ०नि० धर्मेन्द्र सिंह, सिपाही रंजीत कुमार साह और गृह रक्षक मनोज कुमार, प्रहलाद कुमार, सुभाष चन्द्र तिवारी, कमलेश सिंह शामिल थे। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related posts

पटना-जमशेदपुर वोल्वो बस सेवा की शानदार शुरुआत

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त मनीष कुमार को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कुपोषित बच्चों की पहचान कर पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) भेजने के लिए प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

error: