क्राइमबिहार

पुनपुन में विक्षिप्त युवक ने एक 12 वर्षीय किशोर को कुदाल से काटकर मौत के घाट उतारा, फिर उसकी भी गई जान!

पटना(अजीत यादव): राजधानी पुनपुन इलाके में 1 साल की उम्र के घर द्वारा एक बच्चे की हत्या के बाद उपजे बवाल से पूरे पटना जिला प्रशासन और आला पुलिस अधिकारियों की नींद हराम हो गई . इस घटना से पुलिस प्रशासन के मुस्तैदी की कलई खोलकर रख दी है . सनकी युवक द्वारा एक बच्चे की हत्या के बाद हाई वोल्टेज ताड़ के टावर पर चल जाने के बाद भी मामला नहीं थमा और ग्रामीणों ने पत्थरबाजी कर के सनकी युवक की टावर से मौत के मुंह में पहुंचा दिया।

दरअसल, पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र से करीब एक किलो मीटर की दूरी पर स्थित पुनपुन अकौना गांव सड़क पर किड्स माइंडस स्कूल के नजदीक शनिवार की सुबह करीब 10:30 बजे 35 वर्षीय विक्षिप्त एक युवक ने बारह वर्षीय किशोर को कुदाल से काटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक किशोर पुनपुन थाने के अलाउद्दीनचक निवासी बबन सिंह का 13 वर्षीय पुत्र गोलु कुमार उस वक्त अपने पिता जो कि प्याज सब्जी के खेत करते थे, उन्हे किशोर घर से खेत पर देखने गया था. गोलु खेत के पास बने अपने करकट के केबिन में बैठा था। इसी दौरान घूमते हुए विक्षिप्त युवक करकट से बने केबिन में पहुंचा और कुदाल से उसके सिर और गर्दन पर बार कर उसकी हत्या कर दिया। घटना के उपरांत मौके पर जुटते ग्रामीणों को देखकर विक्षिप्त पास मे एक लाख तैतीस हजार के हाईटेंशन बिजली के पोल पर चढ़ गया।

हाईटेंशन पोल के उपरी हिस्से पर बैठा विक्षिप्त युवक अपने हाथ में कई तेज धारदार हथियार रखे हुए था। वही नीचे ग्रामीणों को हथियार दिखकर डराने धमकाने लगा। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय थाना के अलावे अनुमंडल के कई थानों की पुलिस एवं गोपालपुर परसाबाजार गौरीचक अन्य थाना के साथ एएसपी शुभम आर्य व एसडीओ अनिल कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।

इस मौके पर आए अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराते हुए मृतक किशोर के शव को बरामद करना चाहा लेकिन ग्रामीणों के विरोध की वजह से संभव नही सका। पुलिस बल एव अधिकारियों के भीड़भाड़ को देख ग्रामीण अंदर ही अंदर आक्रोशित हो गए। ग्रामीण प्रशासन को किसी तरह घटनास्थल से हटाने पर आमादा थे। ग्रामीणों की योजना थी कि विक्षिप्त युवक को अपने कब्जे में लेकर के उसे भी पीट पीटकर मार डाला जाए। प्रशासन ग्रामीणों की मंशा भांप ली थी इस बजह से पुलिस अपने तरफ से हल्का बल प्रयोग करते हुए ग्रामीणों को खदेड़ कर घटनास्थल से हटाना चाहा।

Advertisements
Ad 1

इसी दौरान ग्रामीण उग्र हो गये और प्रशासन के उपर जमकर रोडेबाजी करने लगे। तभी गोपालपुर के थानाध्‍यक्ष अभिषेक कुमार रंजन के सिर मे पीछे आकर एक पत्थर लगे। जिससे थानाध्यक्ष घायल हो गए। एसडीओ का गार्ड गौरीचक एसआई मनोज कुमार समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी पत्थर बाजी मे जख्मी हो हुए। इस बीच पुलिस अपने को घिरता देख भीड़ तितर बितर करने के ख्याल से हवा में करीब एक दर्जन फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को खदेड़ने एव फायरिंग करने के दौरान भीड़ इधर उधर भागी जरूर, लेकिन भीड़ से पांच छ: युवक मौका पाकर विक्षिप्त युवक जिस हाईटेंशन पोल पर बैठा था उस पोल पर चढ़ गये। सभी के हाथ में बाँस के फठा डंडा था।

उन्होने उसी से उपर चढ़ विक्षिप्त युवक की जमकर पिटाई कर दिया। विक्षिप्त युवक करीब पचास फीट उपर हाईटेंशन पोल से नीचे जमीन गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर विक्षिप्त को पोल से गिरते देखकर प्रशासन के लोग दौड़कर वहां पहुंचते उसके पहले पोल पर चढ़े सभी युवक फरार हो गए। पुलिस विक्षिप्त युवक का शव बरामद कर थाना ले आयी। इधर मृतक किशोर के शव के साथ ग्रामीण पास स्थित पटना-गया-डोभी सड़क को जाम कर दिये थे।

जिसे बाद में प्रशासन द्वारा समझा बुझाकर हटाया गया। मृतक किशोर के शव को बरामद कर थाना लेकर जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये दोनों शवों को पटना भेज दिया गया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा कुछेक समय के लिए पटना गया रेलखंड पर परिचालन रोका गया है। आक्रोश शांत होने पर दोपहर तीन बीस बजे के करीब रेल परिचालन शुरू की गई।

Related posts

48 घंटो के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार!

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास

error: