फुलवारीशरीफ(न्यूज क्राइम 24): फुलवारी शरीफ के मित्र मंडल कॉलोनी में शनिवार की देर शाम एक युवक के हाथ कटने से हुई मौत के मामले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में स्पष्ट दिख रहा है कि प्रिंस कुमार ने खुद ही एक सैलून की दुकान में लगे शीशा में अपना हाथ जोरदार तरीके से मारा, जिससे उसके हाथ बुरी तरह कट गया. हाथ कटने के बाद जान बचाने के लिए भागा और घर के पहले कुछ दूरी पर गिर गया अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई . थानाध्यक्ष फुलवारी सफीर आलम का कहना है कि युवक अत्यधिक नशे में होगा या किसी और कारण से वह गुस्से में था और अपने हाथ कोशिशों पर दे मारा जिससे उसका हाथ बुरी तरह कट गया अत्यधिक खून बढ़ने से उसकी मौत हो गई है .
वहीं मृतक के परिजनों के बयान आने के बाद और प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस का पता लगाने में जुट गई है कि प्रिंस कुमार आखिर किस बात से इतना गुस्सा में था कि उसने अपना हाथ शीशा पर मार कर काट लिया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं प्रिंस कुमार स्मैक या अन्य नशे के लत का आदि तो नहीं था या कोई उसका कहीं प्रेम प्रसंग का मामला तो नहीं चल रहा था.