बिहार

पटना में नवनिर्वाचित मुखिया के साला की दुर्घटना में मौत!

फूलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना के फुलवारीशरीफ प्रखंड में पंचायत चुनाव के मतगणना के दौरान रामपुर फरीदपुर से नीरज कुमार के मुखिया के रूप में जीतने की घोषणा की गई.इस की खुशी में उनका साला मतगणना केंद्र जाने के लिए जैसे ही बाइक निकाल रहा था कि फरीदपुर गांव में मुखिया जी के कार्यालय के सामने ही नौबतपुर खगौल मार्ग पर बेलगाम रफ्तार एक बस ने उसे कुचल डाला.हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गयी.घटना पटना के जानीपुर थाना इलाके की है.नीरज कुमार जीत की घोषणा के बाद मतगणना हॉल में सर्टिफिकेट मिलने का इन्तेजार ही कर रहे थे कि एक समर्थक ने दुर्घटना में उनके एकलौते सांल सतीश की ऑन स्पॉट डेथ की ख़बर दे दी। एकलौते साले की मौत की खबर सुनते ही मुखिया फफक पड़े और मतगणना हॉल का मौहाल गमगीन हो गया। वही दुर्घटना के बाद सड़क जाम कर बस चालक की बंधक कर जमकर पिटाई किये जाने की खबर से पुलिस के होश उड़ गए।

Advertisements
Ad 2

इसके बाद आनन फानन उन्हें विजयी मुखिया का सर्टिफिकेट देकर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की निगरानी में घटनास्थल फरीदपुर भेजा गया। जहां समर्थको और परिजनों को काफी समझाने के बाद नीरज मुखिया ने सड़क जाम समाप्त कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने भेजा । मृतक सतीश कुमार उम्र 25 साल दानापुर के तारा चक निवासी रामजी मेहता का इकलौता बेटा था। मृतक सतीश की मां पिता पत्नी और बहन समेत पूरे परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल होने लगा। परिवार जनों की जीत की चंद मिनटों में ही गम में बदल गयी थी। वही रामपुर फरीदपुर पंचायत की जनता को यह समझ में नहीं आ रहा था चुनाव में जीत की खुशी में मनाए की दूसरी तरफ मुखिया के इकलौते साले की दुर्घटना में मौत पर आँसू बहाएं। मृतक सतीश कुमार दानापुर के तारा चक का रहने वाला था और विभाग में ऑपरेटर का काम करता था।

Related posts

सबकी खुशियों वाली दीवाली उत्सव का भव्य आयोजन

दीपावली व छठ के मौके पर जिले में संचालित होगा विशेष पोलियो टीकाकरण अभियान

छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम की समीक्षा करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष एवं मंत्री