क्राइमबिहार

राजधानी में दिनदहाड़े अपराधियों ने दिव्यांग बुजुर्ग व्यक्ति को गोली मारकर किया हत्या!

Advertisements
Ad 5

पालीगंज, आनंद मोहन। गुरुवार को दिनदहाड़े दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के लाला भदसारा गांव में सम्पति की लालच में भतीजे ने तीन गोली मारकर चाचा की हत्या कर दिया। वही पुलिस ने एक घण्टे के अंदर कार्रवाई करते हुए हत्यारा भतीजा को एक देशी कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार थाना अंतर्गत लाला भदसारा गांव निवासी दूधनाथ सिंह के 40 वर्षीय पुत्र अनिल शर्मा अपने ही घर मे ही कुर्सी पर बैठा था। उसी दौरान उसका भतीजा प्रियदर्शन शर्मा वहां आ धमका। जहां एक के बाद एक लगातार तीन गोलियां अपने चाचा अनिल शर्मा को दाग दिया। जिससे अनिल शर्मा की मौत घटनास्थल पर हो गयी। उसके बाद प्रियदर्शन शर्मा घटनास्थल से फरार हो गया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुल्हिन बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। साथ ही आसपास के इलाके की घेराबंदी कर एक घण्टे के अंदर हत्यारा प्रियदर्शन शर्मा को एक देशी कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Advertisements
Ad 1

बताया जा रहा है कि मृतक अनिल शर्मा हाथ पैर से दिव्यांग था जिसकी शादी भी नही हुई थी। इसलिए भतीजे की नजर अनिल शर्मा के सम्पति पर था। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही। दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष सोनू यादव ने बताया कि इस मामले में हत्या करनेवाला मृतक के भतीजा प्रियदर्शन शर्मा को एक देशी कट्टा तथा दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल पर एफएसएल टीम मौके वारदात पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया गया। हत्याकांड का अनुसंधान जारी है।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: