बिहार

अचरा में महादलित बाढ़ पीड़ित 216 परिवारों में प्रत्येक परिवार 600 ग्राम मुड़ी वितरण, पीड़ितों में आक्रोश

Advertisements
Ad 5

अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज अंतर्गत अचरा पंचायत के वार्ड संख्या-09 में 216 बाढ़ पीड़ित परिवार में से प्रत्येक परिवार 600 ग्राम सरकारी राहत मुड़ी वितरण किया गया। जिससे बाढ़ पीड़ितों ने आक्रोश जताते हुए सरकार व पदाधिकारी पर जमकर बरसे। पीड़ितों ने कहा एक परिवार में पांच से दस सदस्य हैं। इसके बावजूद राहत के नाम पर 600 ग्राम मुड़ी वितरण करना कहीं ना कहीं ऊंट के मुंह में जीरा कहावत जैसी साबित हो रहा है। मौके पर उपस्थित पंचायत के विकास मित्र सुरेंद्र ऋषि देव ने बताया कि पंचायत के हल्का कर्मचारी के द्वारा 50 बोरी मुड़ी दो बोरा चूड़ा उपलब्ध कराया गया। जबकि वार्ड 09 महादलित बस्ती में कुल 216 परिवार है। प्रत्येक परिवार 5 से 10 व्यक्ति है इसके बाबजूद इतना कम मुड़ी देना पीड़ितों के हित में नहीं है।

Advertisements
Ad 1

वार्ड सदस्य प्रतिनिधि पप्पू वर्मा ने बताया कि इस बस्ती के लगभग सभी घरों में पानी घुसा हुआ जिससे 25 घर टूट कर बिखर गए हैं दस बकरियां मर गई है। लोग घर से बेघर हो गए है। पंचायत के मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि कभी भी पीड़ितों का सुध लेने नहीं पहुंचे हैं। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में मैनसरी देवी,विभा देवी,हलेश्वरी देवी, शनिचरी देवी, पार्वती देवी,मिनसरी देवी,विजली देवी,जलेश्वरी देवी,मंगही देवी,आदि दर्जनों पीड़ित महिलाओं ने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पर आरोप लगाते हुए कही बाढ़ का पानी आना तीन रोज बीत गए लेकिन अब तक हम महादलित परिवारों का सुध लेने नहीं पहुंचा। सरकार के द्वारा प्रत्येक परिवार को 600 ग्राम मुड़ी देकर हम लोगों को ठकने का काम कर रही हैं।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: