बिहार

राजद को मजबूत करें तो सभी सीट पर उतारेंगे अपना उम्मीदवार : तेजस्वी

पटना(अजित यादव): बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में चल रही खींचतान के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दे दिया है । तेजस्वी प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि राजद के कार्यकर्ता राजद संगठन को बूथ स्तर, पंचायत स्तर पर मजबूत करें । सभी वर्ग, तबके, जाति, धर्म को राजद से जोड़ें और संगठन का विस्तार करें। राजद मजबूत होगा तब सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेंगे । यह ओजस्वी आह्वान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने उत्तर बिहार के सभी जिला अध्यक्ष, ज़िला प्रधान महा सचिव, प्रखंड अध्यक्ष के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन करते हुए कही.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि जब हम बूथ जीतेंगे तभी चुनाव जीतेंगे और सरकार बना पाएंगे। नकारात्मक सोंच को छोड़ें, सकारात्मक रूप से खुले दिमाग से सब की बातों को सुने। उन्होंने कहा कि पार्टी तारापुर एवं कुशेश्वर स्थान चुनाव छेत्र से उप चुनाव लड़ेगी। पार्टी के प्रत्यासी को जीतने की ज़िम्मेदारी आपकी है।आपको ये संकल्प लेनी होगी कि हम सभी मतभेद को भूल कर राजद उमीदवार को भारी बहुमत से जिताएंगे । आप से ही राजद है।आप पार्टी के मेरुदंड हैं। पार्टी, संगठन मे आपकी बड़ी भूमिका है।हमारा संगठन माजबूत होगा तभी हम सभी सीट से चुनाव लड़ पाएंगे और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता को सम्मान जनक स्थान पर बैठा पाएंगे.

Advertisements
Ad 1

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे अलग अलग विषय पर विस्तार से बातें होंगी और संगठन को मजबूत करने और पार्टी मे अनुशाशन विषय पर चर्चा होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आप पूरे मनोयोग से सभी वक्ताओं की बात को सुने और इनके अनुभव को जान कर इससे प्रेरणा लें। इसका उपयोग पार्टी को मजबूत बनाने मे करें। उन्होंने लष्मीपुर खेरी के शहीद किसानों को श्रधांजलि अर्पित की. प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदनानंद सिंह ने प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि आज के सीधे संवाद से आपको जो संदेश मिले उसे जन जन तक पहुचायें।आपकी ज़िमेदारी सिर्फ चुनाव लड़ने और लड़ाने के साथ साथ समाज की समस्याओं को दूर करने की भी है।समाज के बदलाव के साथ अध्यतन विषयों की जानकारी बहुत ज़रूरी है।जो सुनता और समझता है आगे बढ़ता है । वही आगे बढ़ता है।समय लगा कर चर्चा मे धयान लगाएं, सभी समस्या का हल सभी साथियों को मिल कर निकालना है।आज आम जन का विरोध करने वाले अपनी नीति चला रहे हैं।जुल्म ढाह रहे हैं।सदियों की लड़ाई परिणाम पर पहुंचे इसके लिये संगठन को माजबूत करनी होगी।वही दरख़्त फल देता है जिसके तने और पतियों स्वस्थ रहती है।प्रशिक्षण शिविर मे शिविर के लक्ष्य और उदेश पर चर्चा होगी.

प्रशिक्षण शिविर को शिवानंद तिवारी, अब्दुलबारी सिद्दीकी, आलोक मेहता, श्याम रजक , तनवीर हसन, कांति सिंह, मनोज झा, बृषण पटेल, भोला यादव, शिवचंद्र राम, सुनील कुमार सिंह, प्रोफेसर मोहम्मद खालिद ने सहित कई कार्यकर्ता ने विभिन विषय पर विस्तार से चर्चा की।इस अवसर पर राजद के कई वरिष्ट अधिकारियों के साथ प्रवक्ता एजाज़ अहमद, चितरंजन गगन, सारिका पासवान, प्रसांत मंडल, तथा उर्मिला ठाकुर, चेन्देश्वर प्रसाद सिंह, मदन शर्मा सहित अनेको पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर लष्मीपुर पुर खेरी के शहीद किसानों को एक मिनट खड़े हो कर मौन श्रद्धांजलि दी गई।नेता प्रतिपक्ष ने बारी बारी से बंद कमरे मे अलग अलग ज़िला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष मे मुलाकात कर बातें की और उनकी समस्याओं को सुना।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: