बिहार

वादा किया है तो निभाना पड़ेगा, नहीं तो सत्ता से जाना पड़ेगा : भाकपा माले

फुलवारी शरीफ़, अजित : हक दो वाद निभाओ अभियान के तहत स्थानीय विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व मे फुलवारी प्रखंड मुख्यालय पर महाधरना मे सैकड़ो की संख्या मे गाँव ज्वार से लोग अपने मांगो को लेकर पहुँचे. प्रमुख रूप से मांगो में 200 यूनिट बिजली गरीब परिवारों को फ्री करने एवं सरकार द्वारा चयनित महागरीब परिवारों को दो-दो लाख बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की मांग को लेकर विशाल प्रदर्शन किया गया.

विधायक रविदास ने लोजपा रामविलास के नेता चिराग पास्वान पर निशाना साधते हुऎ कहा कि जब लोकतंत्र के मंदिर मे भाजपाई मंत्री द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर अपमानित किया जाता है उसी मंदिर मे बैठा मोदी के हनुमान एक शब्द नहीं बोलता है. इन लोगो को सिर्फ दलितों,पिछड़ो,वंचित का वोट चाहिए.ऐसे लोगो को चुनाव के समय पहचान करके सबक सीखना होगा. इस सरकार ने जो वादा किया है उसे निभाना पड़ेगा,नहीं तो सत्ता से जाना पड़ेगा.उन्होंने ने कहा कि जब भारत के प्रत्येक नागरिक को रोटी,कपड़ा और मकान उनका मौलिक अधिकार है तो फिर बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये उनका घर क्यों बुलडोजर चलाकर ढाहा जा रहा है. गरीबों के लोकतान्त्रिक अधिकार कि हत्या लगातार हो रही है.आज प्रखंड मुख्यालय पर एक बार फिर एक मुस्त दो लाख रूपये लेने के लिए साठ हजार से कम का आय प्रमाण पत्र निर्गत करने व सभी भूमिहिनो को पांच डिसमिल जमीन के मांग को लेकर घेराव किया गया है. ईस प्रदर्शन में सैकड़ों की भीड़ बता रही है की सरकर अब जाने वाली है.

भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व मे भी हजारों कि संख्या मे प्रखंड मुख्यालय का घेराव कर पदाधिकारियों को चार हजार से अधिक आवेदन साठ हजार से कम का आय प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए दिया गया था जिसका तत्काल निष्पादन किया जाए. सभा को साधु सरन ने सम्बंधित करते हुए कहा कि भाजपा का नफ़रत को फूलवारी कि जनता यहाँ चलने नहीं देगा.डबल इंजन के सरकार पुरी तरह फेल है.
वरिष्ठ नेता शरीफा मांझी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज गरीबो कि झोपड़ी पर लगातार बुलडोजर चलाया जा रहा है. शराब बंदी के नाम पर हमारे घरो मे पुलिस रात को भी हेल जा रहा है और शराब बंदी के नाम पर तंग किया जा रहा है.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

प्रदर्शन के बाद प्रखंड अंचलाधिकारी से भाकपा माले के एक प्रतिनिधि मिला जिसमे पदाधिकारियों से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया है कि आठ सौ से अधिक आय प्रमाण पत्र बनकर तैयार है जिसे जल्द ही लाभार्थियों को वितरण कर दिया जायेगा.

इस प्रदर्शन मे विधायक के साथ भाकपा माले नेता पन्ना लाल सिंह,जीतेन्द्र पासवान,मोहम्मद गोरख देवीलाल पासवान, संदीप यादव, ललिन पासवान,मोहम्मद,शफीक अनिल चंद्रवंशी, सत्त्या पासवान, महिला नेत्री गोर्की देवी,सकुंतला देवी,सोनी देवी, इन्दु देवी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

Related posts

ऑपरेशन मुस्कान : पटना रेल पुलिस ने 101 लोगों के मोबाइल खोजकर लौटाए

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया