बिहार

नीतीश सरकार में अगर हिम्मत है, तो प्रदेश में बजरंग दल पर बैन लगाकर दिखाएं श्री चिराग

पटना(न्यूज क्राइम 24): लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार को एक साथ कई मुद्दों पर लताड़ लगाई है। शनिवार को पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए श्री चिराग ने चुनौती भरे अंदाज में कहा कि नीतीश सरकार में अगर हिम्मत है, तो प्रदेश में बजरंग दल पर बैन लगाकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि जदयू सांसद मांग क्या कर रहे हैं, राज्य में उनकी सरकार है। अगर ताकत है तो बैन करके दिखाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन को सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए, उसके नाम को इस्तेमाल करने के लिए, इस तरह का बयानबाजी करना बिल्कुल गलत है।

उन्होंने कहा कि क्या विपक्ष के पास मोदी सरकार से चुनाव जीतने के लिए और दूसरा विकल्प नहीं रहा, जो इस तरह का बयान दिया जा रहा है। श्री चिराग ने कहा कि जदयू बताए कि वह किस घटना के आधार पर बजरंग दल को बैन करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महज एक राजनीतिक लाभ लेने के लिए विपक्ष कर्नाटक में विरोध कर रहा है, तो बाकी के भी विरोधी दल बहती गंगा में हाथ धोना चाहते हैं। इसके आलावा इनके पास कोई ठोस वजह नहीं है।

बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव द्वारा बागेश्वर सरकार धिरेन्द्र शास्त्री पर दिए गए विवादित बयान को लेकर श्री चिराग ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता है कि सरकार को ज्वलंत समस्याएं दिखती हैं कि नहीं दिखती हैं, या ये लोग देखना नहीं चाहते हैं। बार-बार लोगों की आस्था, लोगों के विश्वास का मजाक उड़ाना और उस पर बयानबाजी करना, मैं तो कई बार कह चुका हूं कि यह व्यक्तिगत आस्था का विषय है। कौन किस चीज में आस्था रखता है कोई तीसरा व्यक्ति उसको निर्धारित करने वाला कोई नहीं हो सकता है। मेरी आस्था जिसमें होगी यह जरूरी नहीं कि आपकी होगी। यह व्यक्तिगत विश्वास का विषय है।

Advertisements
Ad 2

श्री चिराग ने कहा कि कई लोग हैं जो बाबा पर विश्वास करते हैं, कई लोग हैं कि नहीं करते हैं। ये सब लोगों पर छोड़ दीजिए। सरकार का ये काम नहीं है कि किसी की आस्था या किसी के विश्वास के ऊपर कोई टीका टिप्पणी करे। सरकार का काम है कि लोगों को उनकी जरूरतें मुहैया कराए। उनको सुविधाएं दें। क्या बिहार में और ज्वलंत मुद्दे समाप्त हो गए?

श्री चिराग ने कहा कि कौन से बाबा आ रहे हैं और कौन से नहीं आ रहे हैं ये छोड़ दीजिए। लोग देखेंगे और समझेंगे अपना। ये लोगों के ऊपर है। सरकार हस्तक्षेप करने लगती है तो ये दर्शाता है कि सरकार ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयानबाजी कर रही है, जो सरासर गलत है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा के विरोधी दलों को एकजुट करने के संबंध में श्री चिराग ने कहा कि नीतीश जी बिहार को तो एक कर ही नहीं पाए विपक्ष को क्या एक करेंगे। उन्होंने कहा वे बिहार के लोगों को कभी दलित महादलित, पिछड़े अति पिछड़े, हिंदू मुस्लिम यहां तक कि महिला पुरुष में बांटते रहे और अब एकजुट करने की बात करते हैं।
इस आशय की जानकारी लोजपा (रा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा ने दी।

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव