बलिया, संजय कुमार तिवारी : सलेमपुर लोकसभा से सपा सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने यूपी में आई मोथा तूफान से किसानों की खड़ी धान की फसल बर्बाद को लेकर कहा कि मैं रात में दिल्ली से आया हूं और सुबह से मैं अपने पांचों विधानसभा में घूम रहा हूं और पांचों विधानसभा को टच करते हुए किसान की फसलों को देखा हूं।मैं स्वतः ही आहत हूं और मैं एक किसान का बेटा हूं हाथ से जो धान की फसल काटे गए वह पानी तैर रहा है जो हवा से गिर गया है वह जमीन पर जाम रहा है किसान की कमर टूट गई किसान बर्बाद हो गया क्योंकि की फसल तैयार होकर घर आने वाली थी यह असमय अतिवृष्टि हुई है जिससे किसान की कमर टूट गई किसान को उबर पाना आसान नहीं।
सरकार में जरा सी संवेदना हो तो तुरंत सरकार किसानों को पैकेज दें।हमारे बलिया और देवरिया जनपद को सलेमपुर लोकसभा के लिए सरकार से आर्थिक विशेष पैकेज की मांग करता हूं ताकि किसान उबर सके।शादी के मौसम आने वाले है धान की बदौलत किसान की बेटियो की शादी होनी थी बच्चों की फ़ीस जमा होनी थी लेकिन सबकुछ बर्बाद हो गया।किसान को फसल बीमा का और नान बीमा का पात्र है उसको विशेष आर्थिक पैकेज देकर कम से कम पचास हजार रुपए एकड़ तुरंत उनको भुगतान करें मुवावजा दें ताकि किसान हमारे संसदीय क्षेत्र का अपने पैर पर खड़ा हो सकें।मैं आपके माध्यम से सरकार का कान खोलना चाहता हूं और बहुत ही जल्दी सदन चलने वाली है ये मामला मैं सदन में उठाऊंगा और बलिया और देवरिया जनपद के अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को मुवावजा नही दिलाऊंगा तब तक मैं चैन से बैठने वाला नही हूं।
