झारखण्ड

बलियापुर थाना प्रभारी से मुझे जान का खतरा-अंचलाधिकारी

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): सिंदरी यह प्रदेश का पहला मामला है, जब एक अंचलाधिकारी को महिला थानेदार से जान का भय है. यह हैं बलियापुर के अंचलाधिकारी रामप्रवेश.सहयोग नहीं : बलियापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शनिवार, 19 फरवरी को अंचल अधिकारी बलियापुर रामप्रवेश कुमार ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान सीओ ने बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी पर कार्रवाई में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया.

Advertisements
Ad 1

गुंडे भेजे सीओ ने कहा कि बलियापुर थाना प्रभारी के संरक्षण में ही अवैध खनन कारोबार फल-फूल रहा है. उन्होंने कहा कि 17 फरवरी की रात जांच के दौरान अवैध कोयला लदे ट्रक जब्त करने में बलियापुर थाना प्रभारी ने सहयोग नहीं किया. उलटे धमकी देने के लिए दस लोगों को भेजा, जिनमें से एक मुकेश कुमार सिंह है. उसने मुझे जान से मार देने और यहां से एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफर करा देने की धमकी दी है. सीओ ने कहा कि इस संबंध में मेरे द्वारा पूर्व में भी थाना प्रभारी के खिलाफ वरीय पदाधिकारियों से शिकायत की गई है और अब फिर करेंगे.वे सहयोग लेते ही नहीं : थाना प्रभारी ने लगातार से कहा कि सीओ बिना सूचना दिए कार्रवाई करते हैं. कार्रवाई के बाद भी नहीं बताते. ऐसे में सहयोग नहीं करने का सवाल ही नहीं उठता.न्यूज साभार

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

error: