बिहार

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में बिहटा सरमेरा हाइवे पर मसाड़ी पुल के पास शनिवार तड़के करीब साढ़े चार बजे एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसने मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए. मसाढ़ी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए, जिसके बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई.हादसे में एक ट्रक चालक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा. पुलिस के मुताबिक एक ट्रक मध्य प्रदेश से संतरा लेकर मुंगेर जा रहा था जिसके चालक मध्य प्रदेश निवासी मोहम्मद अकरम की जलकर मौत हो गई जबकि सामने से आ रहा है हादसे में शामिल दूसरा ट्रक पर सीमेंट लोड था

उसके ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचा लिया.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को जानकारी दी. कुछ ही देर में गौरीचक थाने की पुलिस, डायल 112 की टीम और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.जब आग बुझी, तब ट्रक में फंसे चालक का जला हुआ शव बरामद हुआ, जो पूरी तरह राख में तब्दील हो चुका था. घटना स्थल पर अंधेरा होने के चलते रहता पर बाजार कार्य में काफी मुश्किलों का सामना अग्निसमन व पुलिस दल को करना पड़ा. इस घटना को लेकर आसपास के इलाके में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा. पुलिस ने बाद में जले हुए चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि उसमें कुछ भी नहीं बचा था केवल राख और हड्डियां के लोथड़ा अवशेष ही एकत्र हो पाए.

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह-सुबह हाईवे पर ट्रकों की लंबी कतारे लगी रहती है इस बीच में मसाड़ी पुल से पूरब अचानक दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई और उसमें देखते-देखते भीषण आग लग गई. दोनों ट्रक तेज गति में थे और अचानक आमने-सामने टकरा गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों में तुरंत आग भड़क उठी और पल भर में विकराल रूप ले लिया. अचानक लगी आग में दुर्घटना के दौरान दोनों ट्रकों के एक ट्रक का चालक केबिन में ही फंसा रह गया. उसे बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वह आग की लपटों के बीच जलकर खाक हो गया वहीं, दूसरे ट्रक के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली. हालांकि दूसरे ट्रक चालक के बारे में पुलिस को कुछ पता नहीं चल पाया. मौके पर जब स्थानीय लोग पहुंचे तब सबसे पहले 112 डायल को सूचना दिया गया. मौके पर गौरीचक पचरुखिया और आसपास के कई थानों के पुलिस पहुंच गयी .वहीं पटना सिटी फतुहा मसौढ़ी गौरीचक सम्पत चक से अग्निशमन दमकल की गाड़ियां पहुंची.

Advertisements
Ad 1

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि संतरा लेकर आने वाले ट्रक में दो चालक होते हैं एक चालक अकरम ट्रक चला रहा था जबकि दूसरा चालक सलमान शाह पिता अब्दुल सत्तार ऊपर के केबिन में सो रहा था जो आग लगते ही कूद कर अपनी जान बचा लिया. सलमान शाह ने ही जलकर मरे चालक की पहचान मोहम्मद अकरम के रूप में की. लोगों ने बताया कि पूरब दिशा से पश्चिम बेलदारी चक की तरफ सीमेंट लेकर आ रहा था जबकि मो अकरम जीरापुर मध्य प्रदेश से संतरा लोड कर मुंगेर जा रहा था.शनिवार की अहले सुबह चार बजे गौरीचक थाना के मासाडी गांव के धोबा नदी पुल के पास दोनों ट्रक में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गयी. संतरा लदा ट्रक का चालक अकरम ट्रक में आग लगने से फंस कर जल गया और मौत हो गई .

वही सीमेंट लदा ट्रक का चालक और खलासी आग लगने के बाद ट्रक छोड़कर भाग गया.दोनो ट्रक जलकर नष्ट हो गया.अकरम का शव ट्रक में ही जलकर दिन के दस बजे तक लोथड़ा बनकर फंसा रहा . इस दर्दनाक हादसे के बाद वहां भयावह मंजर देखने पहुंचे लोग सिहर जा रहे थे. घटना स्थल पर बड़ी मात्रा में संतरा जला हुआ बिखर गया. पांच शिक्षा घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन को सामान्य करने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए. दनियावां बिहटा टा सर मेरा मार्ग फतुहा से लिंक रोड और गौरीचक बेलदारी चौक मसौड़ी पटना जीरो माइल संपतचक मार्ग पर भीषण जाम लग रहा.वहीं दूसरी तरफ इस दर्दनाक हादसे ने हाईवे पर सुरक्षा उपायों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाना आवश्यक है. प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस मार्ग पर सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत किया जाए, ताकि ऐसे दिल दहला देने वाले हादसों पर रोक लगाई जा सके.

गौरीचक एस एच ओ मनीष कुमार ने बताया कि
हादसे में शामिल एक ट्रक सीमेंट से भरा हुआ था, जबकि दूसरा ट्रक मध्य प्रदेश से संतरा लेकर मुंगेर जा रहा था. टक्कर के कारण दोनों ट्रकों में लदी सामग्री सड़क पर बिखर गई और आग की चपेट में आकर खाक हो गई. जिस ट्रक के चालक की मौत हुई है वह संतरा लेकर मध्य प्रदेश से आ रहा था उसकी पहचान मोहम्मद अकरम के रूप में हुई है उसके परिवार वालों को खबर दे दिया गया. उन्होंने बताया कि भोर में 4:50 पर पुलिस को सूचना मिली. पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में जुट गए. स्थानीय गांव वालों की भीड़ भी मदद के लिए आ गई थी. चार बड़े दमकल व दो छोटे दमकल की गाड़ी आग बुझाने में कामयाब हुई. उन्होंने बताया कि एक घंटा में आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन आवा गमन सुचारु करने में पुलिस को घंटे तक पसीना बहाना पड़ा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है.

Related posts

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!

अखिल भारतीय “कुर्मी समागम सह चेतना शिविर” के सफलतापूर्वक आयोजन पर बधाई

error: