फुलवारीशरीफ, अजित। प्रखंड परिषद स्थित इ एस आई कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल के परिसर में खड़ी मोटरसाइकिल में रखे हेलमेट को चोरी किया जा रहा है बगल में ब्लॉक परिषर में भी एसी घटनाएं हो रही है स्थानीय ब्लॉक एवं ईएसआई हॉस्पिटल में आने वाले लोग चोरी की घटनाओं से परेशान है। आय दिन मोटरसाइकिल साइकिल चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं अब ऐसे में लोग हेलमेट चोरी की घटनाओं से भी खाते परेशान है लोगों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा में चोरी करते हुए मोटरसाइकिल से हेलमेट निकाल कर भागते हुए देखा गया है प्रशासन से ऐसे लोगों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश किया जा सके।
लोगों का कहना भीषण गर्मी ऊपर से हेलमेट चोरी..वही हेलमेट के बगैर आप एक कदम आगे बाईक लेकर चल नहीं सकते हैं,हर कदम पर कैमरा लगा है बगैर हेलमेट आपकी बाइक पर हेलमेट लगाया नहीं रहेगा तो चालान कट जाएगा. अब लोग हेलमेट चोरी से परेशान है. बिना हेलमेट को चोरी का मामला दर्ज करने थाना भी नहीं जा सकते.थाना जाने के क्रम में कई जगह कैमरा है ऐसी स्थिति में पब्लिक परेशान है वह करें तो क्या करें।