दानापुर, आनंद मोहन। बिहार में डबल इंजन की सरकार हैं। डीजीपी विनय कुमार ने सख्त पुलिस को आदेश दिया है कि अपराधी पुलिस पर फायरिंग करें तो गोली के जवाब गोली से दिजीये। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे मनेर थाना अंतर्गत सुअरमरवा गांव में पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी छिपा हुआ है जिसकी सत्यापन करते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए जैसे ही पुलिस आगे बढ़े वैसे ही अपराधी पुलिस पर फायरिंग कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पटना नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिम, दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक, डीएसपी सहित कहीं थानों के पुलिस मौके वारदात पहुंचकर अपराधियों की घेराबंदी किया।
पटना नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी शरथ आर एस ने बताया कि आज दिनांक 21/03/25 को मनेर थाना अंतर्गत के पटना जिला के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी सोनु कुमार के मनेर थाना क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त हुई थी। पटना पुलिस और STF की संयुक्त टीम द्वारा छापामारी की गई। पुलिस को देख अपराधियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई, जिसपर की गई जवाबी कार्रवाई में वांछित सोनु कुमार के पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सुअरमरवा में पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें कुख्यात अपराधी सोनू कुमार को पैर में एक गोली लगी है। जिसका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है। अपराधी को गोली पैर में लगी है। पुलिस और अपराधियों के बीच में जमकर गोलीबारी हुई है। मामले की जांच की जा रही है।