पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पंजाब से संगत के संग तख्त पटना साहिब नतमस्तक होने पहुंचे। गुरप्रीत सिंह मिन्टा जिन्हें मनुखता की सेवा हेतु जाना जाता है जो बिना किसी भेदभाव के उन लोगों की सेवा करते हैं जिन्हें समाज नकार चुका होता है। वह लोग नर्क जैसे जिन्दगी व्यतीत कर रहे होते हैं। यह संस्था उन लोगों की पहचान कर उन्हें फिर से समाज में रहने लायक बनाते हैं, उनकी सेवा करते हैं। गुरमीत सिंह अपने साथ संगत का जत्था लेकर तख्त पटना साहिब गुरु साहिब का आर्शीवाद लेने पहुंचे थे।
कमेटी द्वारा उन्हें पटना साहिब भवन गुरु का बाग ठहराया गया था। आज उन्हांेने तख्त साहिब से विदायगी की। तख्त पटना साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी बलदेव सिंह के द्वारा उन्हें सिरोपा प्रदान किया गया और सुपरीटेंडेट दलजीत सिंह ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानिन्त किया।
गुरमीत सिंह और उनके साथ आई संगत के द्वारा तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही सहित समुचे कमेटी प्रबन्धकों और स्टाफ की भरपूर सराहना की गई। उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें अलग किस्म की शान्ति मिली वहीं प्रबन्धकों और स्टाफ के द्वारा जिस प्रकार संगत की सेवा की जाती है, साफ सुथरे कमरे, बिस्तर, लंगर आदि के पुख्ता प्रबन्धक किए जाते हैंे जिसके लिए कमेटी बधाई की पात्र है।