बिहार

गुरूमुखी शिक्षा कैम्प का आयोजन

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): श्री गुरू तेग़ बहादुर विद्यालय, गोबिन्द नगर, चितकोहरा में 6 से 10 जून तक गुरूमुखी शिक्षा कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें गुरूवाणी का ज्ञान, सिखी मर्यादा, बड़ों का आदर सम्मान करने के तौर तरीक़े, सिख गुरू साहिबानों के नाम, पंज प्यारों के नाम , सिख इतिहास की जानकारी से बच्चों को अवगत कराया गया। उक्त प्रचार कैम्प के समापन समारोह पर तख़्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जी प्रबंधक कमेटी के सदस्य गुरूविंदर सिंह के द्वारा बच्चों-बच्चियों के बीच ज्यामितीय बाक्स एवं विधालय की शिक्षिकाओं कुलवंत कौर , अवनिंदर कौर, रंजीत कौर एवं रौशनी कौर के द्वारा कॉपी, पेन पेंसिल का वितरण किया गया।

Advertisements
Ad 1

सदस्य गुरूविंदर सिंह ने कहा कि प्रचार कैम्प में शिक्षिकाओं के द्वारा काफ़ी कम समय में बच्चों को सिख इतिहास एवं गुरू धर की मान मर्यादा, सिखी धारण करने के गुणों से अवगत कराया एवं शिक्षिकाओं से हर साल ऐसे गुरूमुखी शिक्षा कैम्प आयोजित करने का निवेदन किया।

Related posts

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!

error: