गया(सौरव कुमार): शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत मुरारपुर मोहल्ले में बीती रात को असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। वहीं गृह प्रवेश कार्यक्रम वाले घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की। इस तरह की अचानक हुई घटना से गृह प्रवेश कार्यक्रम में आए लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं सूचना के बाद प्रशिक्षु महिला आईपीएस स्वीटी कुमारी और कोतवाली थानाध्यक्ष कुमार कौशलेंद्र अकेला सदल बल स्थल पर पहुंचे। पुलिस की टीम ने देर रात में ही कार्रवाई शुरू की और असामाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी किया। हालांकि कोई भी अपराधिक तत्व का व्यक्ति गिरफ्त में नहीं आ पाया है। सभी मौके से फरार होने में सफल हो गए, सिसिटीवी में साफ दिख रहा है की 20 से 25 युवक वाहनो पर व घर पर रोड़ेबाजी व खाली बोतले फेक रहे है।हलाकी घर के सदस्यों ने हिम्मत दिखाई तब जाकर सभी लोगो को खदेड़ा गया।
इस संबंध में पीड़ित पक्ष का कहना है कि बीती रात को कुछ मनबढ़े अपराधिक तत्वों के लोग मोहल्ले में ही गली की लाइट ऑफ करके शराब पी रहे थे और कोई योजना बना रहे थे। इस बीच गृह प्रवेश कार्यक्रम को लेकर मोहल्ले की बिजली को ऑन किया गया। इसके बाद असामाजिक तत्व के लोग हमलावर हो गए और घर में घुसकर मारपीट करते हुए गृह प्रवेश कार्यक्रम में लगे सजावट को तहस-नहस कर दिया। सामानों को भी क्षति पहुंचाई है, घर के बाहर लगी वाहन को छतिग्रस्त कर दिया, गृह प्रवेश के गृहस्वामी के द्वारा बताया गया है कि उक्त लोग अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और शराब पीकर किसी घटना की योजना बना रहे थे। बताया कि पुलिस को जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस की टीम पहुंची, लेकिन कोई गिरफ्तार नहीं हो सका है। मांग किया कि इस तरह के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को गिरफ्तार किया जाए नहीं तो फिर से दोबारा इस तरह की घटना कर सकते हैं। वही इस तरह की घटना के बाद मोहल्ले में दहशत बन गया है। इसे देखते हुए पुलिस ने मौके पर पैदल गश्ती काफी दूर तक किया।