बिहार

संपतचक में कलश में गंगा जल लेकर देवी स्थान पहुंची 1100 श्रद्धालु महिलाओं का भव्य स्वागत

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): राजधानी पटना के संपतचक देवी स्थान में सोमवार को श्रावण मास के अंतिम सोमवार को गंगा घाट ( गाय घाट ) से पावन गंगाजल भरकर 1100 श्रद्धालु महिलाएं कलश महिलाओं का भव्य कलश शोभायात्रा का लोगों ने पुष्प वर्षा कर आकर्षक ढंग से स्वागत किया। इस दौरान मंदिर समिति द्वारा 24 घंटों का अखंड कीर्तन शुरू कराया गया जो मंगलवार की सुबह समाप्त होगा इस भव्य आयोजन में अशोक व्यास अपनी टीम के साथ अखंड कीर्तन भजन में शामिल हुए । जगह जगह कलश शोभायात्रा में शामिल महिलाओं के स्वागत में शरबत की व्यवस्था की गई थी। वही देवी अस्थान संपतचक में अखंड कीर्तन भजन से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा।

Advertisements
Ad 1

इस आयोजन में संपतचक के पूर्व प्रखंड प्रमुख पवन कुमार संपतचक प्रखंड राजद अध्यक्ष अमित कुमार समाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में लोगों ने अग्रणी भूमिका निभाई। कोई दूसरी तरफ फुलवारी शरीफ परसा बाजार संपतचक गौरीचक अनीसाबाद राम कृष्णा नगर सिपारा बेऊर पुलिस कॉलोनी समेत आसपास के शहरी व ग्रामीण इलाकों में मंदिर व शिवालयों में सावन के अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक करने व पूजा-अर्चना करने श्रद्धालुओं का सैलाब सुबह से देर रात तक उमड़ पड़ा । वही फुलवारी शरीफ के संगत पर स्थित प्रसिद्ध देवी अस्थान काली मंदिर शीतला माता मंदिर में खप्पड़ पूजा के दूसरे दिन प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। यहां दूर-दूर से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने माता का प्रसाद ग्रहण किया ।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

error: