बिहार

रजत जयंती वर्ष समारोह का भव्य आयोजन, दिव्यांगों को मिले कृत्रिम उपकरण और तिपहिया साइकिल

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) रविवार को उमराव बैंक्वेट हॉल में रजत जयंती वर्ष समारोह के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह का उद्देश्य 21 वीं सदी का बिहार दिव्यांगता मुक्त बिहार था जिसमें कुल दिव्यांगों के लिए कृत्रिम उपकरण, तिपहिया साइकिल का वितरण किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि नंद किशोर यादव (माननीय अध्यक्ष, विधान सभा), अति विशिष्ट अतिथि गंगा प्रसाद (पूर्व राज्यपाल, सिक्किम, अध्यक्ष, दधिचि देहदान समिति, बिहार), सुनील आनंद अवम् अनुपमा आनन्द (चेयरमैन, संजय आनंद फाउंडेशन, न्यूयॉर्क), सीता साहू ( मेयर, पटना), डॉक्टर एस. गोविन्द राज (मुख्य निः शक्तता आयुक्त-I, भारत सरकार) नवीन ठक्कर ( अध्यक्ष, इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन) आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन से हुई। उसके बाद पद्म श्री विमल जैन ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाकर पूरी समारोह की शुरुआत की। उसके बाद सुनील आनंद ने सभी अतिथि गण को शॉल और मोमोएंटो देकर सभी को सम्मानित किया गया।

Advertisements
Ad 1

हाउस ऑफ़ मैथिली ने नंद किशोर यादव एवं गंगा प्रसाद को शॉल देकर सम्मानित किया जिसमे मधुबनी पेंटिंग की कलाकारी के द्वारा बिहार के मुख्य स्थल का चित्रण किया हुआ था। संस्था के मुख्य प्रबंधक सुनील आनंद ने अपने संबोधन में अस्पताल के द्वारा किए गए कार्यो पर काफ़ी प्रशांतता व्यक्त की एवं आगामी वर्षों में संस्थान के चहुमुखी विकास की कामना की । उसके उपरांत वृत्तचित्र के माध्यम से संस्था की उपलब्धियों को दर्शाया गया। गंगा प्रसाद ने जन सेवा को बढ़ावा देते हुआ कहा कि सेवा करनी चाहिए और उन्होंने सेवा पर कविता पाठन किया और साथ ही पूरी सभा को इस लक्ष्य से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

वहीं बिहार विधान सभा अध्यक्ष ने ख़ुद के अंदर प्रेरणा जगाने की बात कही और संजय आनंद विकलांग अस्पताल की विशेषताओं को बताते हुए कहा कि यहाँ द्विव्यांगों के लिए फ्री में खाना और इलाज उपलब्ध है और साथ ही यह भी कहा कि यह सेवा का मंदिर हमेशा चलता रहेगा और पैसे की कमीं के कारण यह अस्पताल कभी बंद नहीं होगा। मंच का संचालन, धन्यवाद ज्ञापन एवं अध्यक्षीय भाषण पद्मश्री विमल जैन ने किया और उन्होंने कहा कि वो आगामी चार – पाँच वर्षों में द्विव्यांग मुक्त बिहार के संकल्प को समर्पित है एवं मानवता की सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया। उन्होंने अपने जीवन में हर एक व्यक्ति को यथा संभव द्विव्यांगता के उन्मूलन में ऑना सहयोग देने हेतु आह्वान किया। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण मे अस्पताल द्वारा किए गए कार्यो का विस्तृत विवरण दिया एवं राज भवन एवं सरकारी संस्थाओं से प्राप्त सहयोग की भी विस्तृत विवेचना की।

Related posts

उत्क्रमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय राजघाट नवादा के नवनिर्मित भवन का विधायक ने किया उद्घाटन

रेखा गुप्ता का मुख्यमंत्री बनना दिल्ली के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा : प्रभाकर मिश्रा

महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर मरीजों के लिए जेनेटिक काउंसलिंग क्लीनिक की शुरूआत

error: