बिहार

फुलवारी शरीफ में रामनवमी पर निकली भव्य झांकियां, जय श्रीराम के नारों से गुंजा इलाका

फुलवारीशरीफ, अजित। रामनवमी के अवसर पर फुलवारी शरीफ के विभिन्न इलाकों से भव्य झांकियां निकाली गईं, जिससे पूरा क्षेत्र “जय श्रीराम” और “जय बजरंगबली” के नारों से गुंजायमान हो उठा.श्रद्धालुओं और कलाकारों का उत्साह देखते ही बनता था.रामनवमी पर फुलवारी शरीफ के शहरी व ग्रामीण इलाके, संपतचकनगर परिषद सहित ग्रामीण इलाकों में उत्साह चरम पर रहा, चारों तरह भक्ति गीत बजते रहे तो जय श्रीराम के नारे भी लगाया जा रहे थे जिससे माहौल पूरी तरह से भक्तिमय दिखा.

दिनभर हनुमान मंदिर और राम मंदिर में पूजा अर्चना होती रही और भक्त वहां पहुंचते रहे. दोपहर के बाद जगह जगह अखाड़ा लगने लगा, शाम होती ही झांकियां निकलनी शुरू हुई. विभिन्न कमिटियों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई. इन झांकियों को पूरे शहर में घुमाया गया. इस दौरान शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने अपने पारंपरिक शस्त्रों का भी प्रदर्शन किया. पूरे जुलूस में जय श्री राम के नारे लगते रहे. जुलूस में शामिल युवा मोटरसाइकिल पर भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम के जय घोष करते हुए आगे आगे चलते रहे.वही विभिन्न इलाकों में जगह-जगह शरबत पानी की व्यवस्था भी लोगों ने किया.

Advertisements
Ad 1

फुलवारी शरीफ चौहरमल नगर और संगत पर सहित कई इलाकों में कलाकारों ने विभिन्न रूपों में सजकर आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति दी.सुबह से ही इन इलाकों में तैयारियों का माहौल था. सिपारा इसरपुर, काली मंदिर, बायपास स्वयंवर, वाटिका के बगल में, परसा के नत्थू पुर और संपतचक के बेरिया बेलदारी चक से लेकर गौरीचक सोहगी राम कृष्ण नगर और आसपास से भव्य झांकियां निकलीं, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट रहा और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए थे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ. सभी झांकियां विभिन्न चौक चौराहा से होकर भ्रमण करते हुए पटना जंक्शन हनुमान मंदिर के लिए प्रस्थान कर गई.

फुलवारी शरीफ एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह थाना अध्यक्ष मशहूद हैदरी बेउर थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव परसा बाजार थाना अध्यक्ष मेनका रानी अपने-अपने इलाके में रामनवमी जुलूस और झांकियां को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहे।

Related posts

अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया

रुपयों की लालच में ‘बाइकर्स गैंग’ बना खूनी गिरोह, दिनदहाड़े अपने ही साथी को उतार दिया मौत के घाट

फेसबुक पर दोस्ती के बाद पांच साल तक रिश्ते में रहा, अब करोड़ों की लेन-देन पर टूटा रिश्ता

error: