बिहार

संपतचक प्रखंड अंतर्गत एकतापुरम अवस्थित निर्माणाधीन अपार्टमेंट छत्रपति शिवाजी ग्रींस मे प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन

फुलवारी शरीफ़, अजीत। पटना के संपतचक प्रखंड अंतर्गत एकतापुरम अवस्थित निर्माणाधीन अपार्टमेंट छत्रपति शिवाजी ग्रींस मे आज आदर्श श्रीराम पूजनोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान मे मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम जी का पूजा आरती संपन्न हुआ. हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न इस अवसर पर लगभग (500) पाच सौ लोगो ने संपूर्ण भक्तिभाव से लंगर सेवा का सहृदय लाभ प्राप्त किया.देर शाम सैंकड़ों दीपों से सजाया गया और राम दीपावली मनाई गई.

Advertisements
Ad 1

इस आयोजन मे मुख्य रूप से पूर्व विधायक अरुण मांझी, वयोवृद्ध समाजसेवी सुखदेव सिंह, राॅकी कुमार, विनेश पासवान, मुकुल कुमार, मनीष गुप्ता, मुकेश कुमार, सतीश सिंह, प्रेमचंद कुमार, विनय कुमार, अभिषेक कुमार, सुजीत कुमार, सुबिन कुमार, सुरेश पासवान, सुजीत कुमार झा, मोटा भाई, हरी जी के अलावे बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित हुए.

Related posts

बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका

राजनीतिक रणनीतिकार से कंपनी राज तक?

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कर लौट रही ट्रैक्टर के पलटने से तीन युवकों की हुई मौत, घायल हुए चार युवको में से तीन पटना रेफर

error: