हाजीपुर(प्रवीण सोहल): ब्लाक तलवाडा के अधीन पड़ते गांव फतेहपुर के सरकारी हाई स्कूल फतेहपुर के स्कूल का इस बार मिडल क्लास सेशन 2021-22 का नतीजा 100% रहा। इस बारे जानकारी देते हुये स्कूल के हेडमास्टर गोपी चंद क्लोत्रा ने बताया कि इस बार के 21 ने आठवीं कक्षा का इम्तिहान दिया जिसमें स्कूल के सारे बच्चे अच्छे नंबर लेकर पास हो गये है। जिस में आरुषि सपुत्री अरुण कुमार ने 600 में से 577 अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया और सिमरन सोहल सपुत्री पत्रकार संजीव सोहल ने 600 में से 574 अंक लेकर दूसरा स्थान प्रॉपत किया और हरजोती सपुत्री जीवन कुमार ने 600में से 573 अंक लेकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त करके आपने स्कूल तथा आपने माँ बाप का नाम रोशन किया है।उन्होने बताया कि स्कूल का समूह स्टाफ इन सारे छत्राओं के उज्वल भविष्य का कामना करता है और इन से उम्मीद करता है कि वह आगे से भी बढ़िया कारगुजारी से स्कूल का नाम रोशन करेंगी।
previous post
next post