धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): सरायढेला क्षेत्र की बसंत विहार के रहने वाले बिनोद राम मैं मानवाधिकार सहायता संघ की जिला कोषाध्यक्ष पूजा तिवारी से संपर्क किया और अपनी समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारा पुश्तैनी मकान और जमीन तीन जगह है,एक सरायढेला स्थित वसंत विहार में है जिसमे हम दो भाई कैलाश राम और बिनोद राम का हिस्सा है,जो की 5 कट्ठा में बना हुआ है जिसमे 5 कमरे और तीन बाथरूम है जिसको मेरे भाई के परिवार वालों ने 4 रूम कब्जा करके रखा है।बाकी हमारा असरफी हॉस्पिटल धनबाद थाना क्षेत्र में भी 6 कट्ठा जमीन है जिसे बराबर बंटवारा किया जाए और लखीसराय बिहार मैं भी हमारा 9:30 बिगा जमीन है कृपया उसमें भी बराबर का बटवारा करवा दें। सारी बातें सुनने के बाद पूजा तिवारी ने मानवाधिकार सहायता संघ के जिलाध्यक्ष शिल्पी शर्मा धनबाद बोकारो प्रभारी गौरव शर्मा और धनबाद जिला कार्यकारिणी सदस्य उर्मिला देवी जी को संपर्क कर बुलाया और विनोद राम की समस्या के बारे में पूरी जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद शिल्पी शर्मा और गौरव शर्मा तत्काल ही कैलाश राव और उनके परिवार से संपर्क कर कोर्ट बुला उन्हें समझा-बुझाकर तीनों जमीन का बराबर हिस्सेदारी करवाया जिससे दोनों पक्ष प्रसन्न हुए और काफी दिनों से चल रही समस्याओं को दूर करने के लिए पूरी मानवाधिकार सहायता संघ की टीम को धन्यवाद दिया।
