ताजा खबरेंमनोरंजन

अलविदा लता दीदी: पंचतत्व में विलीन हुईं लता मंगेशकर, पूरे देश मे शोक की लहर

न्यूज़ क्राइम 24 डेस्क: हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. लता जी की पार्थिव देह शिवाजी पार्क पहुंची, जहां उन्हें भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मुखाग्नि दी। इसके साथ ही स्वर कोकिला पंचतत्व में विलीन हो गईं। अंतिम संस्कार में भतीजे आदित्य के अलावा लता मंगेशकर की बहनें उषा, आशा और मीना भी मौजूद थीं। इससे पहले लताजी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, सचिन तेंडुलकर समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी। राजनीति, खेल, मनोरंजन जगत सहित कई क्षेत्र के लोग लता जी की इस अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

बतादें की लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव पाई थीं ऐसे में उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वर कोकिला लता मंगेशकर रविवार की सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली है. अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने सुबह 8:12 पर इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर मिलने से पूरे बॉलीवुड जगत सहित पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें, 92 वर्षीय गायिका ने कई भाषाओं में 1000 से अधिक हिंदी फिल्मों में गाने रिकॉर्ड किए हैं. 28 नंवबर 1921 में लता मंगेशकर का जन्म हुआ था।

Advertisements
Ad 1

उन्होंने हिंदी सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. लता मंगेशकर को भारतीय सिनेमा में अहम योगदान देने के लिए पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार समेत कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। उनका नाम गिनीज वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में भी शामिल है. उन्होंने बहुत ही छोटी उम्र में ही गायकी की शुरुआत कर दी थी. पिता के निधन के बाद उनपर परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी. लता मंगेशकर की देश की सबसे बड़ी हस्तियों में से एक थी. उन्होंने ना सिर्फ अपनी जादुई कला से सभी को अपना कायल बनाया बल्कि पाने अद्भुत व्यक्तित्व से भी सबकी पसंदीदा रही हैं।

Related posts

रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया सीएम बनाया गया

10 मिनट में राहत : बिहटा में लंबे जाम से लोगों को एसआई ने दिलाई निजात

News Crime 24 Desk

पटनासिटी : श्राद्ध कर्म में चली गोली, हलवाई की मौत

News Crime 24 Desk
error: