धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): गोविंदपुर बरिओ स्थित क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने प्रधानखानता स्थित सीआरपीएफ कैंप के बटालियन 154 में जाकर रक्षाबंधन महा पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। छात्राओं ने स्व निर्मित राखियों को जवानों के कलाइयों पर बंधी तथा मिष्टान्न भोजन कराया। कैंप में मौजूद जवानों ने कहा कि आज छात्राओं ने उनके इस पर्व में घर ना जा पने तथा अपनी बहनों से ना मिल पने की कमी को पूरा कर दिया। कार्यक्रम में प्रधनखंता सीआरपीएफ कैंप के डीसी. भाटी, डीसी.सिंह,डीसी. कुमारी मीणा सहित अन्य जवान उपस्थित थे बता दें कि यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का ही एक अंग है
इस श्रृंखला के अंतर्गत विद्यालय द्वारा बीते दिनों तिरंगा यात्रा निकाली गई तथा राखी मेकिंग कंपटीशन, विद्यालय प्रांगण में कोविड-19 टीकाकरण अभियान जिसमें बच्चों को उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को कोविड-19 के निशुल्क टिके लगाए गए, आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रांगण में और कई ऐसे कार्यक्रम किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में विद्यालय के प्रबंधक श्री ईशा समीम प्राचार्य डॉ अनिल कुमार, इंचार्ज श्री राकेश मंडल, विजेता दास एवम समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा