पटना

गौरीचक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उनके घरों पर चस्पा किया इश्तेहार

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। गौरीचक थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी में 2664 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. यह कार्रवाई थाना कांड संख्या 350/23 दिनांक 19.06.23 के तहत की गई. पुलिस ने बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30(अ), 32(2)(3), 36 तथा 41(1)(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

प्राथमिक नामजद अभियुक्तों में राजेश कुमार, गुडडू कुमार, पिंटू यादव उर्फ मनीष (तीनों पिता स्वर्गीय प्रमोद राय) तथा विक्की कुमार (पिता सुरेश प्रसाद उर्फ सुरेश राय) शामिल हैं. सभी अभियुक्त पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के लाल कोठी, सुल्तानपुर निवासी बताए जाते हैं. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उनके घरों पर विधिवत इश्तेहार चस्पा किया है।

Advertisements
Ad 1

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शराब बरामदगी के बाद से लगातार छापेमारी की जा रही है. इश्तेहार चस्पा करने की कार्रवाई से क्षेत्र में यह संदेश गया है कि शराब माफियाओं को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अवैध शराब कारोबार की सूचना तुरंत साझा करें, ताकि समाज को नशामुक्त बनाने के अभियान को गति मिल सके।

Related posts

कुख्यात भगोड़े अपराधियों के खिलाफ ढोल-नगाड़े के साथ इश्तिहार तामील

केंद्र सरकार के खिलाफ संपतचक महागठबंधन ने दिया धरना

श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

error: