बिहार

फुलकाहा थाना पुलिस ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया

अररिया, रंजीत ठाकुर फुलकाहा थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना परिसर में थाना अध्यक्ष रौनक कुमार के नेतृत्व में सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम के दौरान थाना अध्यक्ष ने उपस्थित सभी पुलिसकर्मी को शपथ दिलाई । सभी ने कहा मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयत्न करूंगा।

Advertisements
Ad 2

कहा मैं शपथ देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सके। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं। इस मौके पर थाना अध्यक्ष रौनक कुमार,अपर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार,एस आई अरुण कुमार सिंह,ए एस आई राजीव कुमार मल, रमेश कुमार,एस आई राज तिवारी,उमेश शर्मा के अलावे सभी पुलिस कर्मी व पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

पत्रकार नगर थाना में लगी आग, कई पुलिसकर्मी फंसे

यूनिसेफ ने रायशुमारी के लिए समाजसेवी सुखदेव बाबू से मांगा मुलाक़ात का समय, समाज मैं कुछ और अच्छा करने के लिए होगी रायशूमारी

खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, पहला अर्ध्य आज