बिहार

लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत सामुहिक स्वच्छता अभियान चलाकर फुलकाहा बाजार को किया साफ

अररिया, रंजीत ठाकुर   नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज सोमवार 24 जून को लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत फुलकाहा बाजार में सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया । यह स्वच्छता अभियान, स्वच्छता पर्यवेक्षक नवाबगंज प्रमोद कुमार साह के नेतृत्व में स्वच्छता कर्मी बीरेंद्र मरीक, विकास कुमार , दिनेश मरीक महेश मरीक, बटेश्वर मरीक, राजेश मरीक , गणेश मरीक, तेतरी देवी , रेवनी देवी ,चंदा देवी ,उमेश मरीक ,सुनीता देवी ,शोभा देवी ,उर्मिला देवी , रमेश राम ,इंद्रानंद पासवान , इत्यादि कर्मी शामिल हुए। सफाई बाजार के सभी सड़कों सहित गांधी चौक का भी किया गया।

Advertisements
Ad 2

इस दौरान पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार साह ने मीडिया के सामने कहा कि सभी दुकानदार भाइयों अपने-अपने दुकान के आगे साफ रखें । कचरा डस्टबिन या किसी डब्बे में रखें और सुबह आये सफाई कर्मी को कचरा दे दें । ताकि कर्मी कचरा भवन तक पहुंचा सके।

Related posts

अज्ञात अपराधियों ने मासूम बच्ची को गोली मारकर हत्या!

डीएम ने की भू-अर्जन मामलों की समीक्षा

दुर्गा माता मंदिर के पूर्व अध्यक्ष का निधन से अपूर्णीय क्षति – मनोज सोनी