[Edited By: Robin Raj]
पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): स्व० विभा गोयल जी की स्मृति में पटना एम्स के सहयोग से राधेश्याम परिवार द्वारा निः शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन 4 अप्रैल रविवार को चौक स्थित श्री सनातन धर्म सभा भवन मे किया जायेगा. इसमे ब्रैस्ट कैंसर, यूट्रस कैंसर, स्किन, ईएनटी, ईसीजी, सुगर, बी.पी एवम बोन की निःशुल्क जांच की जाएगी. चिकित्सा शिविर सुबह साढ़े 10 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक रहेगा.
कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मुख्यातिथि के तौर पर पटना साहिब विधायक नंदकिशोर यादव और महापौर सीता साहू करेंगे. कार्यक्रम में संस्था की संस्थापिका शोभा गुप्ता, व्यवस्थापक चक्रेश अग्रवाल, संयोजक अनमोल, संजीव मिश्रा, कोषाध्यक्ष चंदन अग्रवाल, संयोजक में पंकज लोयलका, बाबू लाल अग्रवाल एवम आनंद कमलिया उपस्थित रहेंगे।