पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): सामाजिक सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार के 26 स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों मे निशुल्क मिट्टी के खिलौने वितरण गिरिराज उत्सव पैलेस बेलवरगंज पश्चिम दरवाजा पटना सिटी के सभागार में संपन्न समारोह में किया गया है बच्चों को अपनी मिट्टी से जोड़ने तथा उनमें अपनी माटी के प्रति दुराव वाह राष्ट्रीयता की भावना को जगाने के लिए यह आयोजन किया गया

वितरण समारोह में महापौर सीता साहू शिक्षामित्र नागेंद्र पंडित समाजसेवी ओम प्रकाश नई दिशा परिवार के मुख्य संरक्षक राजेश वल्लभ मुन्ना यादव सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन राजेश राज ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में ऋतुराज उज्जवल उजाला आतिश शिबू कौशल देवेंद्र मनोज गुप्ता आदि का सहयोग सराहनीय रहा