पटना, अजित फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने ऑटो लिफटर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह लोग यात्रियों से समान लूट कर उसे जान मारने की धमकी देकर भगा दिया था. पिरिट युवक ने रास्ते में पुलिस गलती देखकर मदद की गवार लगे और पुलिस उसे लेकर न्यू सबजपुरा पहुंची.न्यू सब्जपुरा में ऑटो चालक सागर कुमार, प्राण,शिवम,और आदित्य राज को ऑटो के साथ गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार सभी बदमाशों की पहचान निकेश ने किया है.इनके पास से पुलिस ने लूटा गया सारा सामान भी बरामद कर लिया पुलिस ने बताया कि यह एक ऑटो लिफ्टर गैंग है.इनका यही काम था. पहले से इनकी तलाश पुलिस को थी.गिरफ्तार सभी सब्जपुरा निवासी हैं.
इस संबंध में डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार ने बताया कि मध्य रात्री सिवान काला डुमरा तरवारा निवासी निकेश राम दानापुर रेलवे स्टेशन ट्रेन से उतरे और वह बस स्टैंड जाने के लिए बाहर खड़े एक ऑटो पर सवार हुए. उस ऑटो पर पहले से ही दो अन्य लोग सवार थे. निकेश के सवार होने के साथ ही ऑटो चालक सागर कुमार चल पड़ा और आधे रास्ते में ऑटो रोक कर निकेश से सारा सामान एवं नगद लूट लिया. इन सभी ने उसे जान मारने की धमकी देते हुए पैदल भगा दिया. वह पैदल जा रहा था कि रास्ते में पुलिस की गश्त वाहन को देख उसे रूकवा कर सारी बात बताई. पुलिस की गश्त वाहन उसे लेकर बदमाशों को खोजने निकली और सभी को गिरफ्तार कर लिया.