बिहार

घूम घूम कर शराब स्मैक बेचने वाले चार गिरफ्तार!

पटना, अजीत यादव  फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने घूम घूम कर झोला में लेकर शराब स्मैक बेचने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. नशे में घूमने वालों एवं नशे के सामग्री बेचने वालों में फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने हड़कंप मचा रखा है. दरअसल नए थाना अध्यक्ष मशहूर हैदरी ने इन दिनों नशे के समान शराब अंग्रेजी देसी महुआ शराब स्मैक गांजा एवं अन्य नशीले पदार्थ बेचने वाले लोगों को लगातार गिरफ्तार कर जेल भेजने का अभियान तेज कर दिया है. बता दे कि पिछले कुछ वर्षों में फुलवारी शरीफ के हर गली मोहल्ले में नशे के सामग्री बेचने वालों ने अपना अड्डा बना लिया है और कम उम्र के युवाओं को इसका लत लगा दिया है.

Advertisements
Ad 1

थाना अध्यक्ष मसहुद हैदरी ने बताया की पुलिस ने इलाके में लगातार नशे के कारोबारी के खिलाफ अभियान चला रखा है. इस अभियान में होला में लेकर स्मैक शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री करते हुए चार लोगों के गिरफ्तार किया है जिनमें अलोक कुमार,सन्नी कुमार,बैजनाथ दास राजू को जेल भेजा गया. इन लोगों के पास बरामद नशीले पदार्थों में 10.56 ग्राम स्मैक व 10 लीटर देशी शराब के आलावा एक मोबाईल बरामद और 3000/-रूपया बरामद हुआ.थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि फुलवारी शरीफ में नशे के सामान बेचने वाले एवं नशे में घूमने वालों की अब खैर नहीं है किसी को भी बक्शा नहीं.

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

error: