बिहार

सम्पत चक बैरिया कर्ण पुरा के पूर्व मुखिया राकेश कुमार का ब्रेन हेमबरेज से निधन

संपतचक, (न्यूज़ क्राइम 24) बैरिया डंपिंग यार्ड कूड़ा कचरा के ढेर को वहां से हटाने के लिए कोर्ट से लेकर सड़क तक अंतिम सांस तक करते रहे आंदोलन

फुलवारी शरीफ़, अजित : पटना के संपतचक प्रखंड के बैरिया कर्णपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया एवं श्रीपति भारत गैस एजेंसी संपतचक बैरिया के निदेशक स्थानीय समाज सेवी राकेश कुमार उर्फ अच्युतानंद का निधन ब्रेन हेमरेज से हो गया.पूर्व मुखिया राकेश कुमार के निधन की खबर सुनते ही संपतचक और आसपास के उनके शुभचिंतकों मित्रों परिवार जनों में शोक की लहर दौड़ गई. पूर्व मुखिया राकेश कुमार एक बार एवं उनकी पत्नी पुष्पा देवी दो दो बार बैरिया कर्णपुरा पंचायत के मुखिया रहे. पूर्व मुखिया अपने पीछे पत्नी दो बेटे भरा पूरा परिवार छोड़ गए.संपतचक बैरिया डंपिंग यार्ड कूड़ा कचरा के ढेर को वहां से हटाने के लिए कोर्ट से लेकर सड़क तक अंतिम सांस तक आंदोलन करने के लिए भी उन्हें याद किया जाएगा.

Advertisements
Ad 1

पूर्व मुखिया एवं श्रीपति भारत गैस के प्रोपराइटर राकेश बाबू (अच्युतानंद )ने पटना के कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में शनिवार को 7:00 बजे संध्या अंतिम सांस लिये. को निधन हो गया. मालूम हो की दिनांक 7 नवंबर 2024 को बैरिया में कार्यक्रम से अपने आवास पाटलिपुत्र जाने के क्रम में करीब 9:45 बजे रात्रि को मीठापुर ओवर ब्रिज के नीचे उनका ब्रेन हेमरेज हो गया था. लगातार इलाज जारी रहने के बावजूद अंततः उनका निधन हो गया.उनके पार्थिव शरीर को कल सुबह लोगों के दर्शनार्थ ग्राम बैरिया लाया जाएगा.सम्पत चक नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष निशा कुमारी, समाज सेवी सुधीर कुमार, प्रख्यात पर्यावरण विद् शिक्षा विद एवं भारतीय लोकहीत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुदेव श्री प्रेम, संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय उर्फ बंटू समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोगों बुद्धिजीवी विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने पूर्व मुखिया राकेश कुमार के निधन पर गहरा शोक जताया हैं. शोक जताने वालों ने उनके निधन को एक अपूरणीय क्षति बताया हैं. दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिवार को दुख की घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

Related posts

फाइलेरिया मुक्त समाज के लिए जिले में 10 फरवरी से चलेगा सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान

कांग्रेस विधायक डॉ शकील अहमद खान के एकलौते पुत्र की मौत पर फुलवारी विधायक दुःखी

स्वयंसेवी संस्था प्रथम के कार्यकर्ताओं ने किया सरस्वती पूजा का आयोजन

error: