क्राइमबिहार

FLASH : सुरभि राज की गोली मारकर हत्या, साइलेंसर लगे पिस्टल से वारदात की आशंका!

पटना, अजित। अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित एशियन हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज की उनके चेंबर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के दौरान किसी ने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने साइलेंसर लगे पिस्टल का इस्तेमाल किया होगा।

सुरभि राज, जो अस्पताल के डायरेक्टर रोशन कुमार उर्फ रोशन राज की पत्नी थीं, कभी-कभी अस्पताल प्रबंधन देखने के लिए आती थीं। शनिवार को जब वह अपने चेंबर में बैठी थीं, तभी अपराधियों ने घुसकर उन्हें गोलियों से भून दिया।

हत्या की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पति रोशन राज और अन्य परिजन फफक-फफक कर रोते नजर आए। मृतका के दो छोटे बच्चे अभी इस सच से अनजान हैं कि उनकी मां की हत्या हो गई है। परिजनों ने मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया।

पटना एम्स में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने अस्पताल स्टाफ से पूछताछ की, तो पता चला कि देर शाम जब कर्मचारी चेंबर में पहुंचे, तो सुरभि राज खून से लथपथ पड़ी थीं। आनन-फानन में उन्हें पटना एम्स ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

Advertisements
Ad 1

पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच-

हत्या में साइलेंसर लगे पिस्टल के इस्तेमाल की जांच हो रही है। वारदात के पीछे किस गिरोह का हाथ हो सकता है, इस पर भी पड़ताल जारी है।

गंभीर हालत में अस्पताल संचालिका का इलाज उनके ही अस्पताल में क्यों नहीं हुआ? इस सवाल की भी जांच की जा रही है। हत्या की वजह अभी साफ नहीं, परिवार ने विवाद से किया इनकार। परिवार के लोगों और मित्रों ने बताया कि उन्हें किसी विवाद की जानकारी नहीं है। कुछ भी कहने से इनकार करते हुए वे सिर्फ यही पूछ रहे थे कि “आखिर महिला की क्या गलती थी, जो उसकी हत्या कर दी गई?” फिलहाल पुलिस इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच में जुटी है।

Related posts

हरिपुर घुरना में चैत नवरात्रि के अवसर पर 108 कन्याओं व महिलाओ के द्वारा निकाली गई कलश शोभायात्रा

उम्रक़ैद की सज़ा काट लौटा अपराधी की गोली मारकर हत्या!

नेपाल मारवाडी गणगौर पूजा समिति विराटनगर के द्वारा आठ महिला को किया गया सम्मान

error: