पटना, रॉबीन राज। कहीं न कहीं आगलगी की घटना देखने को मिलता हैं ऐसे में बिहार के किसी भी जिले में अगलगी की घटना होती है, तो कुछ ही मिनटों में उसपर काबू पाया जा सकता है. इसके लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को अपग्रेड किया गया है, ताकि जल्द से जल्द ही आग पर काबू पाया जा सके। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सैकड़ों नई गाड़ियों को अग्निशमन सेवा में शामिल किया गया है। इन गाड़ियों की मदद से पहले के मुकाबले आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता है. साथ ही इसको ऑपरेट करना भी आसान हो गया है।
आपको बतादें की पटना की गलियां बहुत संकरी हैं. इन गलियों में अगर आग लगने की घटना होती है, तो ऐसी बाइक का इस्तेमाल किया जा रहा हैं, जो मिस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इससे पतली गलियों में भी बाइक बड़े आराम से चली जाएगी और आग बुझाने में आसानी भी होगी। तो अगर कहीं भी आग लगने की घटना होती है, तो टॉल फ्री नंबर 101 या फिर 112 पर कॉल करके अग्निशमन सेवा को सूचना कर सकते हैं।