फुलवारीशरीफ, अजित। गोपालपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग में बुधवार को फर्नीचर गोदाम और टायर गोदाम में अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशाम दस्ता बुलाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. आग लगने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।
थानाध्यक्ष गोपालपुर ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं हो सका है क्योंकि इस संबंध में अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. जिस जगह आग लगी वहां पहले कबाड़ी का गोदाम था, जिसे बाद में फर्नीचर गोदाम में बदल दिया गया था. प्रारंभिक अनुमान है कि आग संभवतः बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी है।
