पटना, अजित. बुधवार को पटना के पत्रकार नगर थाना की पांचवें बिल्डिंग पर अचानक आग लग गई. देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे थाना को अपनी चपेट में ले लिया. पांचवी बिल्डिंग पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा है. वहां पुलिसकर्मी खाना बना रहे थे. आग लगते हि पटना के हनुमान नगर के घनी आबादी वाले इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. पुरे थाना परिसर में भागम भाग की स्थिति हो गई. देखते देखते पूरा पत्रकार नगर थाना परिसर धु धु कर जलने लगा. हर तरफ आग और धुएं का गब्बर उठने लगा.आग की भीषण लपटे और धुआं उठता देख आसपास के कई घरों के लोग भी अपने-अपने सामान लेकर बाहर की ओर भागने लगे. मौके पर पहुंची कई दमकल की गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया गया.
इस दौरान हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से अग्निशमन कर्मियों ने पांचवें बिल्डिंग पर फंसे पांच पुलिसकर्मियों को रेस्क्यू करके उनकी जान बचाई. इस आग लगी में मलखाना और अन्य कमरे में कई दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए. इस घटना के बाद थाना परिसर में अपरा तफरी के माहौल के बीच कई अधिकारी भी पहुंच गए. अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच करने की बात कह रहे हैं. वही बताया जा रहा है इस आग लगने से माल खाना पूरी तरह जलकर राख हो गया. इस थाने में पुलिसकर्मी अपने परिवारों के साथ रहते हैं, और आग लगने के समय वहां 50 से अधिक पुलिसकर्मी और उनके परिजन मौजूद थे.आग इतनी तेजी से फैली कि कई पुलिसकर्मी इसकी लपटों में फंस गए.
फायर ब्रिगेड की चार टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद सभी फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया.अधिकारियों का कहना है कि अभी बाद में बताया जाएगा कि कितने की क्षति हुई है. अग्निशमन के द्वारा हाइड्रोलिक क्रेन से पांच पुलिसकर्मियों को निकाला गया है जो लोग ऊपर में पांचवी बिल्डिंग पर खाना बना रहे थे. पटना के हनुमान नगर इलाके में घनी आबादी के बीच बाजार में पत्रकार नगर थाना परिसर है जहां आग लगने से पूरे इलाके में अपरा तफरी की स्थिति बनी रहे. अग्निशमन की कई गाड़ियां वहां पहुंची और आग बुझाने का काम अब आखरी चरण में है.