मनेर, आनंद मोहन। दवा व्यवसाई मेसर्स कुणाल मेडिकल हॉल के संचालक गोरख हत्याकांड में पुलिस को 24 घंटे बाद भी हाथ खाली है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस संबंध में मनेर थानाध्यक्ष सह कांड के अनुसंधानकर्ता मुमताज अंसारी ने बताया कि मृतक गोरख कुमार के भाई कुणाल कुमार के फर्द बयान पर 5 नामजद सहित अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में पूर्व को विवाद एवं जमीन से संबंधित बताया गया है।पुलिस हत्या एवं आर्म्स एक्ट का प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कर रही है।
पुलिस ने बताया कि एक लाल रंग का शर्ट पहने हुए व्यक्ति को चिन्हित किया गया है, उसी व्यक्ति द्वारा घटना कारित किए जाने की बात बताई जा रही है। हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। मनेर में उनके द्वारा जमीन खरीदी गई थी। सीसीटीवी फुटेज में लाल रंग का शर्ट में भागते हुए अपराधी की तस्वीर कैद हुई है, यह अपराधी वारदात को अंजाम देकर पंचमुहानी होते हुए नेउरा के तरफ भाग था। भागते हुए अपराधी की करतूत सड़क किनारे सीमेंट दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बताते चलें कि बुधवार को सुबह में मनेर थाना क्षेत्र के सराय पंचमुहानी के पास दिनदहाड़े बेखौफ अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने दवा व्यवसाई मेसर्स कुणाल मेडिकल हॉल के संचालक गोरख कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।