बिहार

महाविद्यालय में फाइलेरिया सवर्जन दवा अभियान का आयोजन

पटना सिटी, न्यूज क्राइम 24। श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रो० (डॉ०) कनक भूषण मिश्र के नेतृत्व में फाइलेरिया सवर्जन दवा अभियान का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सहायक डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने फलेरिया रोग उन्मुलन के विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने फाइलेरिया रोग क्यों होता है तथा कैसे उपचार संभव है, सारी बातों पर प्रकाश डाला। मुख्य रूप से मच्छरों को काटने से इस रोग का फैलाव होता है। उन्होंने अपने घर के अगल-बगल साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही तथा रात्रि में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी। हाथी पैर इस रोग के प्रमुख बीमारी है। इस जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० नन्द कुमार यादव, डॉ० ज्योति शंकर सिंह, डॉ० अरविंद कुमार सिंह, डॉ० विजय नारायण सिंह, डॉ० अनिल कुमार सिंह, डॉ० धनंजय कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक तथा छात्र-छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में डॉ० नंद कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

14 सितंबर को हिंदी विभाग, श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय, पटना सिटी में हिंदी दिवस मनाई गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा हिंदी साहित्य में गद्य-पद के प्रश्न से हुआ। हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ करुणा राय ने हिंदी के गद्य-पद की व्याख्या की। उन्होंने हिंदी साहित्य की रचनाओं में कहानी, उपन्यास, कविता, निबंध में अंतर बताते हुए छात्र/ छात्राओं सम्बोधित किया। डॉ सुशील कुमार ने हिंदी दिवस पर सभी को बधाई देते हुए आज हिंदी भाषा का प्रभाव पूरी दुनिया पर छाया है। जिसका नतीजा है कि हिंदी भाषा विश्व की तीसरी महत्वपूर्ण भाषा है। जिसने तकनीकी रूप से कंप्यूटर या मोबाईल पर अपना अमिट प्रभाव डाल रहें हैं। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए डॉ सुनील कुमार ने सभी को धन्यवाद दिया और हिंदी भाषा के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि मौजूद समय मे इसका प्रभाव पूरी दुनिया पर है। जो विदेशों में बहुत प्रेम से हिंदी विषय या भाषा की पढ़ाई विद्यालय/विश्वविद्यालय में हो रही है।इस कार्यक्रम में राजनीति शास्त्र के शिक्षक डॉ ज्योति शंकर सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ मो. शम्स तबरेज असलम, इतिहास विभाग से डॉ विजय नरायण सिंह एवं अर्थशास्त्र विभाग से डॉ अरविंद सिंह उपस्थित थें। इस। अवसर पर सभी संकाय के छात्र-छात्राएं मौजूद थें।

Related posts

सर जी डी पाटलीपुत्र हाई स्कूल में अल्यूमिनाई मीट का आयोजन94 बैच के छात्रों ने मचाया धमाल, की पुरानी यादें ताजा हुई

दुकानदार को झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार होने वाला बदमाश पकड़ा गया

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों में भी ध्यान दें विद्याथीर् : रणवीर नंदन