क्राइमबिहार

पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव लड़ चुका फारूक रजा उर्फ डब्लू गिरफ्तार!

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए टॉप-10 सूची में शामिल ए आई एम आई एम नेता फारूक रजा उर्फ डब्लू को नोहसा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. इमारत-ए-शरिया के पास 19 मई 2025 को दिन दहाड़े हुए चर्चित अनवार दिराहा हत्याकांड में वह मुख्य अभियुक्त के रूप में नामजद था और घटना के बाद से फरार चल रहा था.फारूक रजा उर्फ डब्लू पूर्व में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से ए आई एम आई एम के टिकट पर चुनाव लड़ चुका है. इससे पहले वह कई वर्षों तक राष्ट्रीय जनता दल से भी जुड़ा रहा था. हाल ही में फारूक रजा उर्फ डब्लू के पिता मो. सलाउदीन का निधन हूआ है.

जमीन कारोबारी अनवर आलम उर्फ अनवर दिराहा की हत्या के बाद से वह फरार था.हत्या के बाद अनवार आलम की पत्नी ने 15 लोगों को नामजद किया था.पुलिस ने इस मामले में हत्या एवं लाइनर को तीन दिनों के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस ने इस मामले में साजिश कर्ता के रूप में इमत्याज खां को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस का दावा था कि हत्या की साजिश रचने के बाद इम्तयाज एक योजना बना कर स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देते हुए अस्पताल में भर्ती हो गया था.वहीं इस मामले में पूर्व लोक सभा प्रत्याशी फारूख रजा डब्लू फरार चल रहे थे.

अनवर आलम को उस वक्त अपराधियों ने गोलियों से भून डाला था जब वह मोटरसाइकिल से अपने भतीजा के साथ इमारत शरिया के पास से गुजर रहे थे. इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.वहीं उनकी गिरफ्तारी की सूचना पा कर बड़ी संख्या में लाेग थाना पहुंचे.एआईआईएम नेताओं ने आरोप लगाया है कि इनकी गिरफ्तारी पुलिस प्रशासन की नाकमी एवं राजनीत साजिश का हिस्सा है.एआईआईएम नेता मोहम्मद सोनू ने कहा कि हमारे नेता फारूख रजा निर्दोष हैं. हत्या के इस मामले में कई लोगों को जानबुझ कर जमीनी विवाद में फंसाया गया है जिस का हत्या से कोई लेना देना नहीं.सोने ने इस हत्या कांड की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ करवाई करने की मांग किया है।

Advertisements
Ad 1

शहर पश्चिमी के नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार मृतक अनवार आलम के परिजनों के आवेदन पर कांड संख्या 779/25, दिनांक 19.05.2025, धारा 103(1)/61(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस टीम उसकी लगातार तलाश में थी।

पटना सिटी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि फारूक रजा उर्फ डब्लू लंबे समय से पुलिस की निगाह से दूर था.गुप्त सूचना मिली कि फारूक रजा उर्फ डब्लू अपने गाँव नोहसा मोड़ के आसपास देखा गया है. सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम ने तत्काल छापेमारी दल का गठन कर दबिश दी. मौके से फारूक रजा को दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. फारुख रजा के खिलाफ फुलवारी शरीफ को गर्दनीबाग थाना में कई मामले दर्ज थे।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: