बिहार

परिजन जाहर का इंजेक्शन देकर मारने का लगाया आरोप

नालंदा(राकेश): नालंदा में संदिग्ध अवस्था में बीती रात झोलाछाप चिकित्सक एकिनिक के अंदर एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है। मामला बिन थाना क्षेत्र अंतर्गत कथराही ही गांव का है। मृतक रामबली यादव का 40 वर्षीय पुत्र संजीव यादव है। मंगलवार की सुबह सबको पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया। संजीत यादव के भाई ने बताया कि संजीत यादव के पैर में जख्म था। जिसका इलाज कराने वाह सोमवार किसान गांव के

विपिन यादव के यहां गया था। काफी देर भी जाने के बावजूद भी वह घर नहीं लौटा तो खोजबीन की जाने लगी। विपिन यादव के क्लीनिक के पास भी जाकर देखा गया। दिलीप बाहर से बंद था और अंदर की लाइट और पंखे चल रहे थे। संदेह होने के उपरांत तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो किलनिक का ताला तोड़ा गया। जिसके उपरांत अंदर बेंच पर संजीत यादव का शव पड़ा हुआ था। परिजन जाहर वाला इंजेक्शन देकर मारने का आरोप लगा रहे हैं।

Advertisements
Ad 1

संदीप यादव बिहटा सरमेरा टू -लेन पर जनरल स्टोर की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। मृतक की तीन बेटियां एवं दो बेटे हैं। बड़ी बेटी की शादी की बात भी चल रही थी। वह इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार वाले के चिकित्सा से गांव का माहौल गमगीन हो गया।

भीम थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि उन्हों परिजनों के द्वारा सूचना मिली। इसके बाद मैं विपिन यादव के क्लीनिक के पास पहुंचे, जहां किडनी का ताला तोड़ा गया। अंदर बेंच पर सब पड़ा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। सबको पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द करा दिया गया। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

error: