बिहार

जकरियापुर में प्रतिबंधित दवा कोडीन बनाने की फैक्ट्री का उद्वेदन, दो गिरफ्तार!

पटना, अजित पटना के रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत संपतचक के जकरिया पुल के पास उत्पाद एवं मध निषेध विभाग ने नशा के तौर पर लेने वाले प्रतिबंधित दवा कोडीन बनाने वाले फैक्ट्री का उद्वेदन किया है . मौके पर मौजूद मैनेजर एवं एक स्टॉफ को गिरफ्तार कर लिया गया. यहां से कई नाम चेंज दवा कंपनियों के दवाएं इंजेक्शन सिरप टैबलेट आदि भी बरामद किया गया.

Advertisements
Ad 1

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्पाद एवं मध निषेध विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया की 40 से 50 लाख रुपए की प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप को बरामद किया गया है. साथ ही मौके से भारी मात्रा में कोडीन का रैपर,ढक्कन और बोतल भी मिला है जिससे पता चलता है की यहाँ नकली कोडीन भी बनाया जा रहा था. यहाँ दवा पैक करने की मशीन एवं अन्य सभी तरह के सामग्री बारामद किया गया है जो कफ सिरप नकली कोडीन तैयार करने में इस्तेमाल किया जाता है.यहां कई कंपनियों की दवाई इंजेक्शन टैबलेट सिरप आदि मिला है. इस मामले में पटना की थोक दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड से इसके कनेक्शन के भी छानबीन की जा रही है. गिरफ्तार लोगों से अन्य लोगों के बारे में पूछताछ किया जा रहा है जमीन मालिक का पता लगाकर उनसे भी पूछताछ की जाएगी.

Related posts

खगौल में सनसनीखेज गोलीबारी, तीन घायल – इलाके में दहशत!

स्कॉलर्स क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में बीसीडी 11 ने कोऑपरेटिव वॉरियर को हराया

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाए कई मुद्दे

error: