बिहार

सैंकड़ों समर्थकों के साथ तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर विश्वास प्रकट करते हुए राजद की सदस्यता ग्रहण की : एजाज अहमद

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर एनडीए के विभिन्न दलों के नेताओं जनता दल यू, लोजपा (रामविलास), राष्ट्रीय लोक मोर्चा और भाजपा के दर्जनों नेताओं ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, पूर्व विधायक श्री रविन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मधु मंजरी, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु एवं राजद नेता प्रवीण कुमार यादव की उपस्थिति में एनडीए के नेताओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर राजद की सदस्यता ग्रहण करने वालों में कामता कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय लोक मोर्चा, वशिष्ठ पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष लोजपा (राम विलास), अजय पासवान जनता दल यू के नेता बबलू कुशवाहा, सुदर्शन राम, बबन कुशवाहा, बबन दास, नंदलाल राम, अनिल पासवान, राकेश कुशवाहा, शिवदयाल राम, राजदेव महतो के नेतृत्व में सैंकड़ों समर्थकों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि सभी नेताओं को राजद की ओर से पूर्व मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, पूर्व विधायक रविन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मधु मंजरी, प्रवीण कुमार यादव, अनलि कुमार साधु ने शामिल होने वाले नेताओं को राजद की सदस्यता रसीद के साथ प्रतीक चिन्ह गमछा, फूलों की माला और लालू जी के जीवनी पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर सम्मानित किया गया और सभी का राजद में स्वागत किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि सभी लोगों ने सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने के लिए अपने-अपने दलों को छोड़कर राजद की सदस्यता ग्रहण की है। नीतीश कुमार ने सत्ता के लिए वैसी ताकतों के साथ समझौता कर लिया है कि देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है और इस तरह के कार्यों को भाजपा के द्वारा लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके खिलाफ हमसभी को सजग रहकर इनका मुकाबला करना होगा। प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ने कहा कि देश के संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने की लगातार साजिश चल रही है। हमसभी को मिलकर वैसी ताकतों के खिलाफ मजबूती से लड़ना होगा और लालू जी के विचार और तेजस्वी जी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना होगा।

Related posts

साइबर थानों की समीक्षा बैठक में साइबर अपराध पर लगाम कसने के दिए गए निर्देश

इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने शिक्षा जगत में रचा कीर्तिमान : प्रो. मुशाहिद आलम रिजवी

फुलवारी शरीफ में कर्पूरी रथ का भव्य स्वागत, अति पिछड़ा समाज के उत्थान का संदेश लेकर पहुंचा रथ

error: