बिहार

लाखों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी, ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा थाना क्षेत्र के शंकरपुर फूटानी चौक से बीते बुधवार को एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का चदरा को तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरी की इस वारदात की जानकारी दुकानदार आशीष झा को 29 जुलाई के सुबह को दुकान का ताला खोलने के बाद मिला। जयनगर गांव निवासी पीड़ित दुकानदार आशीष झा पिता पवन झा ने बताया कि मैं हर दिन की भांति 28 जुलाई के शाम को दुकान बंद कर अपने घर जयनगर चला गया और जब 29 जुलाई को सुबह को करीब 10 बजे दुकान का ताला खोला तो दुकान के छत का चदरा टूटा पाया और दुकान में रखे मोबाइल, टैबलेट, चार्जर,बैटरी,इनवर्टर इत्यादि गायब था। इसके बाद आसपास के दुकानदारों को जानकारी दिया और पुलिस को भी सूचना दिया गया

लेकिन मामले को पुलिस के द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया तो आसपास के दुकानदारों की मदद से चोरों का पता लगाने का प्रयास किया तो पता चला कि जयनगर गांव निवासी ललन यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद ललन यादव से पूछताज किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस चोरी की घटना में संलिप्त नहीं हूं,फिर दुकानदार ने कहा कि तुम कई बार कई जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिए हो इसलिए इस इस चोरी की घटना में भी मेरा शक तुम्हारे ऊपर हीं जा रहा है,अगर तुम चोरी किए हो तो अभी बता दो अन्यथा मैं तुम्हारे ऊपर एफआईआर करूंगा।

Advertisements
Ad 2

इसके बाद ललन यादव ने इस चोरी की घटना में संलिप्त शंकरपुर गांव निवासी कुंदन ऋषिदेव,बाबूनंदन मेहता,मौझा गांव निवासी पवन राम का नाम बताया तो दुकानदार ने कुंदन ऋषिदेव को पड़कर शंकरपुर मुखिया उमेश यादव एवं स्थानीय ग्रामीणों के सामने आवश्यक पूछताछ किया तो कुंदन ऋषिदेव ने इस चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता को कबूल कर लिया। इसके बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना देकर कुंदन ऋषिदेव को शुक्रवार के देर रात्रि को पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया कि दुकानदार के द्वारा अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है,फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

Related posts

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

टाटा सूमो पर लदे 97 किलो गाजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार!

नामांकन के आखिरी दिन 214 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा